भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 फरवरी की सभा को लेकर भाजपा ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. भाजपा विधायक और नेता गांव-गांव, घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र बांट जा रहे हैं. मधुबनी जिले के बिस्फी विस क्षेत्र के भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने नवगछिया, ढोलबज्जा, कदवा, इस्माइलपुर और रंगरा के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों से भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में होने वाली इस ऐतिहासिक सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में अब लालू-तेजस्वी का जमाना खत्म हो चुका है. अब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का जमाना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को शून्य से शिखर तक पहुंचाया है. भाजपा विधायक ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग सत्ता में रह कर बिहार का विकास नहीं कर सके, वह आज निराशा और हताशा में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तब रेल हादसों पर उन्होंने कितनी बार इस्तीफा दिया. आज वही लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. तेजस्वी यादव अगर लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो आज कहां होते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा को लेकर पूरे अंगप्रदेश और बिहार के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. प्रधानमंत्री इस अवसर पर किसानों के लिए 19वीं किस्त जारी करेंगे. भागलपुर के हवाई अड्डे और सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे, साथ ही ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय पर अपनी नीति स्पष्ट करेंगे. जब दुनिया में प्राथमिक विद्यालय तक नहीं थे, तब बिहार में नालंदा और विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालय थे. नालंदा को फिर से स्थापित किया गया, अब विक्रमशिला को पुनर्जीवित करने की बारी है. सिल्क उद्योग को बढ़ावा देने और कृषि क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के विकास पर भी प्रधानमंत्री अपनी नीति साझा करेंगे. सभा में नवगछिया, बिहपुर, गोपालपुर और आसपास के इलाकों से लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है. ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है