17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंडिस के गेट से चोरी की थी बाइक, खरीदार गिरफ्तार

सैंडिस के गेट से चोरी की थी बाइक, खरीदार गिरफ्तार

सैंडिस कंपाउंड के गेट नंबर एक के पास से एक सप्ताह पूर्व पीरपैंती निवासी युवक की चोरी हुई बाइक को मोजाहिदपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित कटघर के रहने वाले रंजीत राय का पुत्र आनंद कुमार (19) है. मामले में पुलिस ने उसका स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया है. इसमें हबीबपुर के रहने वाले किसी मो बबलू नामक युवक से कम दाम में बाइक खरीदने की बात कही गयी है. मोजाहिदपुर पुलिस ने मामले में मो बबलू की तलाश में छापेमारी भी की. पर वह घर से फरार था. उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात उनके थाना की गश्ती टीम बाल्टी कारखाना चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने बाइक सवार को चेकिंग के दौरान कागजात दिखाने कहा. कागजात नहीं मिलने पर थाना लाकर देर रात तक उससे गहन पूछताछ की गयी. जिसमें उसने चोरी की बाइक होने की बात स्वीकार की. गिरफ्तार आनंद कुमार ने स्वीकार किया है कि उसके पिता कुछ नहीं करते हैं और वह कंप्यूटर क्लास करता है. क्लास करने के लिए आने-जाने के लिए उसे बाइक की काफी जरूरत थी. पर आर्थिक तंगी की वजह से वह बाइक नहीं खरीद पा रहा था. इसी बीच उसे जानकारी मिली कि हबीबपुर निवासी एक युवक काफी कम दाम में चोरी की बाइक बेचता है. उसने मो बबलू से संपर्क किया. एक अपाची बाइक दिखायी. कुछ दिन पूर्व ही सैंडिस कंपाउंड से चोरी करने की बात स्वीकार की. उसने 35 हजार रुपये में बाइक बेचने की बात कही. पर 30 हजार रुपये में बाइक बेचने को तैयार हो गया. उसने 18 हजार रुपये तुरंत दिया और फिर 12 हजार रुपये एक सप्ताह के भीतर चुकता करने की बात कह कर बाइक लेकर घर आ गया. घर का ताला तोड़ बाइक निकाल चोर फरार, केस दर्ज मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट अक्षरधाम मंदिर के समीप किराये पर रहने वाले बेलहर निवासी शैलेंद्र शर्मा के साले की बाइक उनके किराये के मकान से 5 अगस्त की सुबह चोरी हो गयी थी. उन्होंने मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनका साला धर्मेंद्र कुमार शर्मा चेन्नई में रहता है और उसने अपनी बाइक उनके किराये के मकान में लगायी थी. घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर बाइक चोरी कर ली गयी. सोमवारी की पूजा करने गये थे, बाइक हो गयी चोरी जाेगसर थाना क्षेत्र के दिगंबर सरकार लेन के रहने वाले अमृत कुमार यादव की बाइक विगत सोमवार को बूढ़ानाथ मंदिर के बाहर से चोरी हो गयी. उन्होंने इस संबंध में जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह अपनी बाइक से परिवार को लेकर सोमवारी की पूजा करने बूढ़ानाथ मंदिर गये थे. पूजा करने के बाद जब वह लौटे तो उनकी बाइक पार्किंग स्थल से गायब थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें