15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बैंक के बाहर से बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज

सुलतानगंज स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैंक के बाहर खड़ी बाइक चोरों ने उड़ा ली. किसनपुर के उपेंद्र कुमार शुक्रवार को बैंक में पैसा निकालने गये थे.

सुलतानगंज स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैंक के बाहर खड़ी बाइक चोरों ने उड़ा ली. किसनपुर के उपेंद्र कुमार शुक्रवार को बैंक में पैसा निकालने गये थे. उन्होंने अपनी बाइक बैंक के पास खड़ी की थी, लेकिन बाहर निकलने पर बाइक गायब मिली. पीड़ित ने थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक परिसर और मुख्य सड़क पर आये दिन वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है.

सुलतानगंज स्टेशन पर यात्री का मोबाइल चोरी

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह लगभग आठ बजे वर्द्धमान पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के दौरान मोबाइल चोरी की घटना सामने आयी. चोरी के शिकार यात्री दीपक शर्मा, पुरानी दुर्गास्थान, सुलतानगंज ने बताया कि ट्रेन पकड़ने की भीड़ में उनका मोबाइल किसी ने उड़ा लिया. घटना के बाद वह आवेदन लिख कर स्टेशन स्थित आरपीएफ व जीआरपी कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया. अधिकारियों ने उन्हें यह कहते हुए भागलपुर जीआरपी ऑफिस में भेज दिया कि शिकायत वहीं दर्ज होगी. पीड़ित यात्री का कहना है कि आम आदमी शिकायत दर्ज कराने के लिए बार-बार चक्कर लगाने को मजबूर है, लेकिन न तो स्थानीय स्तर पर सुनवाई हो रही है और न ही कार्रवाई की जा रही है. छात्र युवा नेता सन्नी चौधरी व यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और छोटी घटनाओं की शिकायत स्थानीय स्तर पर दर्ज हो, ताकि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके.

नवोदय में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि से शिक्षक-अभिभावक बैठक का शुभारंभ हुआ. उद्घघाटन मुख्य अतिथि जेपी कॉलेज के प्रो आरके श्रीवास्तव व प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के कार्यक्रमों में विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य ने कहा इसका मुख्य उद्देश्य चंद्रयान-3 मिशन की सफलता को याद करना और नवोदय विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है.

चंद्रयान-3 मिशन की ऐतिहासिक सफलता की दूसरी वर्षगांठ पूरा देश मना रहा है. विद्यालय के सभागार में शिक्षक- अभिभावक बैठक प्राचार्य व वरिष्ठ शिक्षक बीसी झा के नेतृत्व में संपन्न हुई. प्राचार्य ने आये करीब 275 अभिभावकों का स्वागत कर बच्चों की बेहतरी के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक को महत्वपूर्ण बताया, ताकि बच्चों का चतुर्दिक विकास संभव हो सके. बैठक में 15 सदस्यीय पीटीसी का गठन हुआ. मौजूदा समस्या व समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई. मौके पर अजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, डॉ डी के सिंह, सरिता वर्मा, मो इकवाल, एपी झा, बीके गुप्ता, पशुपतिनाथ पांडेय, प्रियंका, रितुपर्णा, नवनीत, कृष्ण सरकार, एस प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel