16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: नवगछिया में नारी सशक्तीकरण की पहचान बना ‘बिहुला पार्क’

महिला सशक्तीकरण और शहर के विकास की दिशा में नवगछिया नगर परिषद ने महिला दिवस के अवसर पर कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं.

प्रतिनिधि, नवगछिया

महिला सशक्तीकरण और शहर के विकास की दिशा में नवगछिया नगर परिषद ने महिला दिवस के अवसर पर कई महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं. सभापति प्रीति देवी के सकारात्मक प्रयासों से अनुमंडल का पहला पार्क बन कर तैयार हो गया है. जिसका नामकरण ऐतिहासिक नारी शक्ति की प्रतीक ‘सती बिहुला’ के नाम पर ‘बिहुला पार्क’ किया गया है. जल्द ही इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा. जिससे शहरवासियों को एक सुंदर और हरियाली से भरपूर सार्वजनिक स्थल मिलेगा. इसके साथ ही महिलाओं के लिए नवगछिया नगर परिषद द्वारा दो ‘पिंक टॉयलेट’ का निर्माण अंतिम चरण में है. यह टॉयलेट विशेष रूप से महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाये जा रहे हैं.

इसके अलावा छात्राओं के स्वास्थ्य और सुविधा के मद्देनजर नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में निशुल्क शुद्ध पेयजल एटीएम की शुरुआत की गयी है. इस पहल से छात्राओं को अब हर समय स्वच्छ और ठंडा पानी उपलब्ध होगा. नगर परिषद की ये नई सौगातें महिलाओं और छात्राओं को सुविधा देंगी. सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह सिर्फ एक शुरुआत है, भविष्य में भी महिलाओं और छात्राओं के लिए नई योजनाएं लायी जाएंगी.

कॉलेजों और स्कूलों में हरियाली की पहल

शिक्षण संस्थानों के सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी नगर परिषद ने बड़ा कदम उठाया है. मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में अन्य भवनों तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए नए सड़क मार्गों का निर्माण किया जाएगा. वहीं, रूंगटा बालिका विद्यालय और बाल भारती विद्यालय के आसपास हरियाली बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे पौधे लगाने की योजना भी बनाई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel