32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में सड़क हादसा, हाइवा से टकराई कार, तीन दोस्तों की मौत

Bihar: भागलपुर में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जिले के नवगछिया में सुबह करीब 7 बजे एक कार हाइवा से टकरा गयी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है.

Bihar: भागलपुर. जिले के नवगछिया में शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. हादसा गोपालपुर थाना इलाके के कटिहार से बेगूसराय जाने वाली NH- 31 पर हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. हाइवा से कार टकराई है. कार की स्पीड इतनी थी कि गाड़ी की छत उड़ गई. मरनेवाले तीनों दोस्त एक साथ ढाबा चलाते थे. हादसे के वक्त तीनों घर लौट रहे थे.

पूर्णिया से लौट रहे थे तीनों दोस्त

मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले में गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर शुक्रवार की सुबह हाईवा और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन युवकों को मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि तीन मित्र अहले सुबह कार से पूर्णिया से आ रहे थे, तभी मकनपुर चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार एक हाईवा से आमने सामने की टक्कर हो गई. वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टकराने के बाद कार की छत उड़ गई. इस दुर्घटना में कार पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

काफी तेज थी कार की रफ्तार

जानकारी के अनुसार कार सवार तीनों व्यक्ति अपने होटल से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी मिनी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे कार सवार तीनों व्यक्ति की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सनोज यादव, कैप्टन यादव और खगड़िया जिला निवासी प्रभाकर यादव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना गोपालपुर थाना को दी गई. घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी. मृतक के परिजन पंकज यादव ने कहा की हम लोगों की सूचना मिली कि होटल से घर रहे थे और सड़क दुर्घटना में मौत हो गया है. तीन लोगों कि घटना स्थल पर मौत हो गई है. मृतकों में सनोज यादव , कैप्टन यादव और प्रभाकर यादव है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

हादसे के वक्त आई तेज आवाज

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के वक्त एक तेज आवाज हुई. उन्हें लगा कि किसी ट्रक का टायर ब्लास्ट किया है, लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो एक कार में मिनी ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमे तीन लोगो की मौत हो गई है. वही घटना की सूचना मिलते हीं मृतकों के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगे. प्रत्यक्षदर्शी सुजय कुमार साह ने कहा की साढ़े तीन बजे तेज आवाज सुनाई दिया. जिसके बाद थाना को फोन किए. होटल में बैठे थे तभी तेज आवाज हुआ जिसके बाद नजदीक जाकर देखा तो तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के द्वारा सभी को पोटमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें