21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में एंट्री पर लगा शुल्क, इन लोगों को मिलेगा फ्री प्रवेश

Bihar News: भागलपुर में लंबे इंतजार के बाद आज (शुक्रवार) से एक बार फिर सैंडिस कंपाउंड खुल जाएगा. इसका प्रवेश शुल्क 10 रुपये निर्धारित किया गया है. धीरे-धीरे इसकी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. अभी यहां 4 तरह की सेवाएं चालू की जाएंगी.

Bihar News: भागलपुर में लंबे इंतजार के बाद आज (शुक्रवार) से एक बार फिर सैंडिस कंपाउंड खुल जाएगा. इसका प्रवेश शुल्क 10 रुपये निर्धारित किया गया है. धीरे-धीरे इसकी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. अभी यहां 4 तरह की सेवाएं चालू की जाएंगी. जिसके तहत बच्चे किड्स प्ले, कसरत के शौकीन जिम, तैराकी और बैडमिंटन खेलने का आनंद उठा सकेंगे.

जल्द खुलेगा कैफेटेरिया

वहीं, दुर्गा पूजा के बाद यहां कैफेटेरिया में भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी. सैंडिस कंपाउंड मैदान में इन सेवाओं का शुभारंभ गुरुवार को नगर आयुक्त शुभम कुमार ने किया. जानकारी के अनुसार इस पार्क में सुबह-शाम टहलने वालों से शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं, सुबह आठ बजे से चार बजे तक आने वालों से दस रुपये शुल्क लिया जाएगा. वहीं, चार बजे के बाद किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

खिलाड़ियों को जारी होगा पास

बता दें कि खेल संगठनों को अपने खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, ताकि उनके लिए पास जारी किए जा सके. सूची मिलने के बाद सभी खिलाड़ियों को पास जारी किया जाएगा. पास दिखाकर वे मैदान में अभ्यास कर सकेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हॉरर शो की सुविधा जल्द

बता दें कि इस सैंडिस कंपाउंड मैदान में दो महीनों के अंदर बच्चों के लिए हॉरर शो, रेन सर्वर, इंडोर गेम्स समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. बता दें कि इस पार्क में लोगों के लिए मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था रहेगी. जिससे यहां घूमने आने वाले लोगों को बोर फील नहीं होगा और वे यहां भरपूर आनंद उठा सकेंगे. यहां बच्चे व बड़े सभी के मनोरंजन का ख्याल रखा गया है और उसी के अनुसार पूरी व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें: 1800 करोड़ से बिहार के इस रेलखंड का दोहरीकरण जल्द, क्षेत्रीय विकास को गति, मालगाड़ियों की भी बढ़ेगी रफ्तार

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel