तातारपुर थाने के उर्दू बाजार मोहल्ले में चिरंजीवी कुमार उर्फ धुरी यादव की हत्या चार नवंबर 2019 की शाम उनके घर से कुछ ही दूरी पर कर दी गयी थी. उक्त मामले में फरार आरोपित मिकाइल को सियालदह रेल पुलिस ने सियालदह स्टेशन पर ही गांजा की तस्करी मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में अबतक भागलपुर पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है.
सूत्रों का कहना है कि मिकाइल को 60 किलो गांजा के साथ सियालदह स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. वह कोलकाता के बुर्रा बाजार में गांजा की तस्करी करता था. वह गांजा की खेप ले जाते पकड़ा गया.
उक्त मामले में धूरी यादव के भाई शिशुपाल भारती ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था, जिसकी जांच करते पुलिस ने कई लोगों का नाम केस में लाया और उनकी गिरफ्तारी की. इस मामले में बतौर शूटर मौजूद मिकाइल की गिरफ्तारी नहीं होने से भागलपुर पुलिस ने कोर्ट से आदेश प्राप्त कर उसके घर कुर्की जब्ती की है.
तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि अगर मिकाइल के सियालदह में गिरफ्तार होने की पुष्टि होती है, तो पहले भागलपुर पुलिस उसे धूरी यादव हत्याकांड मामले में रिमांड करेगी और फिर ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे भागलपुर लाकर पूछताछ करेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan