16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाईटेक होंगे बिहार के इतने सरकारी स्कूल, 5 हजार कैमरों के साथ बढ़ेंगी और भी कई सुविधाएं

Bihar News: भागलपुर जिले के पीएम श्री विद्यालयों की निगरानी अब आधुनिक कैमरे और कंट्रोल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी. इस योजना के तहत जिले के 25 पीएम श्री विद्यालय सहित राज्य के 836 पीएम श्री विद्यालयों में 5016 कैमरे लगाए जाएंगे.

Bihar News: भागलपुर जिले के पीएम श्री विद्यालयों की निगरानी अब आधुनिक कैमरे और कंट्रोल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी. इस योजना के तहत जिले के 25 पीएम श्री विद्यालय सहित राज्य के 836 पीएम श्री विद्यालयों में 5016 कैमरे लगाए जाएंगे.

56 हजार विद्यार्थियों पर रहेगी नजर

जानकारी के अनुसार इसमें इंटरनेट प्रोटोकॉल कैमरे, बुलेट कैमरे और एनवीआर कैमरे लगेंगे. ये कैमरे राज्य भर के पीएम श्री में पढ़ने वाले 836 विद्यालयों के कैंपस के साथ-साथ छह लाख 56 हजार विद्यार्थियों पर भी करी नजर रखेंगे.

प्रत्येक विद्यालय में लगेंगे 5-5 कैमरे

बता दें कि इसके तहत प्रत्येक विद्यालय में 5-5 कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा चयनित पीएम श्री स्कूलों में डिजिटल साइनेज सिस्टम लगेंगे. यह कंटेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर से लैस होगा.

रोचक बनेगी बच्चों की पढ़ाई

जानकारी के मुताबिक यह सिस्टम स्कूलों में घोषणाएं, शैक्षिक सामग्री, छात्रों की उपलब्धियां, कार्यक्रमों के अपडेट और सरकारी संदेश आकर्षक रूप में दिखाएगा. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों में विद्युतीकरण, कमरों की पेंटिंग और दीवारों पर जिज्ञासा आधारित पोस्टर लगाने का भी निर्देश जारी किया है. इससे स्कूलों की खूबसूरती बढ़ेगी और छात्रों को आधुनिक तरीके से जानकारी मिलेगी. यह पहल छात्रों के लिए पढ़ाई को और रोचक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एडवांस आईसीटी लैब का होगा निर्माण

राज्य के 836 विद्यालयों में आईसीटी सक्षम शिक्षण प्रयोगशालाओं की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए डिजिटल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की आपूर्ति, स्थापना और प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी. प्रत्येक लैब में अत्याधुनिक आई-5 डेस्कटाप, हेडसेट, वेबकैम, यूपीएस, सर्वर, नेटवर्क प्रिंटर, सॉफ्टवेयर बंडल, टेबल और कुर्सियां उपलब्ध होंगी. साथ ही यहां विद्युतीकरण और डिवाइस प्रबंधन प्रणालियों की भी सुविधा रहेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में राशन डीलर बनने सुनहरा मौका! 432 पंचायतों में खुलेंगे पीडीएस केंद्र, शुरू होगा आवेदन

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel