26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरफ्तार हुआ कुख्यात अपराधी शंकर यादव, मास्केट और जिंदा कारतूस बरामद, कई संगीन मामले में है आरोपी

Bihar Crime: गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने शंकर यादव के पास से एक अत्याधुनिक मास्केट और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. शंकर यादव पर जिले के विभिन्न थानों में 10 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार का इस्तेमाल प्रमुख हैं. पुलिस के मुताबिक वह पूरे जिले में अपराध की दुनिया में दूसरे नंबर पर था.

Bihar Crime, अंजनी कुमार कश्यप: भागलपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लंबे समय से फरार चल रहे और टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात शंकर यादव को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव से गिरफ्तार कर लिया. वह एक मृत्यु भोज में खुलेआम हथियार लहराते हुए देखा गया, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मौके से दबोच लिया.

स्थानीय इनपुट से मिली सफलता

भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि शंकर यादव लंबे समय से पुलिस की निगाह में था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही थी. शुक्रवार की रात बलहा गांव में आयोजित एक मृत्यु भोज के दौरान स्थानीय लोगों से इनपुट मिला कि शंकर वहां मौजूद है और हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन कर रहा है. सूचना मिलते ही PTC पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

स्थानीय लोगों में राहत की सांस

बलहा गांव और आसपास के इलाकों में शंकर यादव का नाम खौफ का पर्याय बन चुका था. उसकी गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अब उसके पुराने मामलों की तफ्तीश तेज की जाएगी.

एसपी ने की कार्रवाई की सराहना

भागलपुर के एसपी प्रेरणा कुमार ने कार्रवाई में शामिल टीम को बधाई दी है और इसे अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के सभी जिलों में इस दिन होगी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel