– अजमेरीपुर बैरिया में चल रही भागवत कथा
प्रतिनिधि, नाथनगर
प्रखंड क्षेत्र के अजमेरीपुर गांव में आयोजित नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ में भागवत कथा शुरू है. कथा के तीसरे दिन भगवान दास शास्त्री जी महाराज ने कहा कि कथा देवताओं को भी दुर्लभ है. यह कथा भगवान की कृपा से प्राप्त होती है. फागुन में यह अवसर पूरे अजमेरीपुर ग्राम वासियों को मिला है. जिसमें शिव शक्ति महायज्ञ और कथा आयोजन कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कथा भगवान को प्राप्ति कराने वाली है. यह कथा मृत्यु के भय को दूर करके भगवान की ओर आगे बढ़ाती है और भक्ति के साथ-साथ हमारे ज्ञान व वैराग्य को बल देती है.अयोध्या से आये आचार्य विजय पांडे ने कहा कि कथा वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. संसार दुखों का सागर है. प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी और परेशान है. सभी परेशानियां से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है. कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार, सचिन अनंत कुमार, डॉ गौरी, सोनू, अजय साह, चक्रधर मंडल समेत ग्रामीण योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

