15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर की जलापूर्ति योजना ठप, न जमीन मिली न पाइपलाइन बिछाने की मंजूरी

हर घर नल का जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना भागलपुर शहर में अड़चनों के कारण अधर में लटक गयी है.

हर घर नल का जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना भागलपुर शहर में अड़चनों के कारण अधर में लटक गयी है. शहरवासियों को अभी भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्थिति यह है कि इंटकवेल तक पानी पहुंचाने के लिए जरूरी अप्रोच चैनल का निर्माण अटका हुआ है. गंगा किनारे बनने वाले इस चैनल के रास्ते में निजी जमीन आ जाने से मामला भू-अर्जन की प्रक्रिया में फंस गया है. जमीन अधिग्रहण की जटिल प्रक्रिया पूरी न होने के कारण काम शुरू नहीं हो सका है. इधर, शहर की गलियों में पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम भी पूरा नहीं हो सका है. करीब 10 किलोमीटर तक पाइपलाइन बिछाया जाना बाकी है. लेकिन इसके लिए पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) से अनुमति नहीं मिल रही है. विभाग की मंजूरी के बिना बुडको काम आगे नहीं बढ़ा पा रहा है. बुडको के अधिकारी लगातार पत्राचार कर रहे हैं. कई बार रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं, लेकिन विभागीय सहमति अब तक नहीं मिल सकी है. अगर अप्रोच चैनल और पाइपलाइन का काम पूरा नहीं हुआ तो पूरी परियोजना अधूरी रह जायेगी. लाखों की आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गयी थी, लेकिन जमीन विवाद और विभागीय अनुमति जैसी बाधाओं ने इसकी रफ्तार रोक दी है. बुडाको फिर से आरसीडी को भेजेगा रिमाइंडर बुडको की ओर से एक बार फिर आरसीडी को रिमाइंडर पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है. अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द अनुमति मिलने के बाद पाइपलाइन का काम शुरू हो सकेगा. वहीं, भू-अर्जन की प्रक्रिया को लेकर भी जिला प्रशासन से पहल की उम्मीद की जा रही है. शहरवासी भी चाहते हैं कि लंबे समय से अधर में लटकी यह योजना जल्द से जल्द पूरी हो, ताकि घर-घर पानी पहुंचने का सपना साकार हो सके. काेट शहर में 10 किमी में पाइप लाइन बिछना बाकी रह गया है. आरसीडी से अनुमति नहीं मिल रही है. रिमाइंडर भेजा जा रहा है. अनुमति मिलने के साथ काम तेजी से कराकर पूरा कर लिया जायेगा. अप्रोच चैनल के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेजी से पूरी की जा रही है. अखिलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता बुडको, भागलपुर ………….. राशि के आधार पर बुडको को पहले ही एनओसी दी जा चुकी है. एनओसी का कोई मामला नहीं है, बल्कि बरसात की वजह से वे काम पूरा नहीं करा पा रहे हैं. पहले मिले एनओसी के तहत भी तिलकामांझी-चंपानगर मार्ग के आठवें किलोमीटर पर कार्य अधूरा रह गया है. ऐसे में अब बुडको को नया एनओसी प्रदान नहीं किया जायेगा. अरविंद कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel