9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के भागलपुर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई तेज, फरार वारंटी भी पुलिस के आगे करने लगे सरेंडर

बिहार के भागलपुर में पुलिस ने फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए अब कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस की इस कार्रवाई से डरकर कई वारंटियों ने सरेंडर भी किया.

बिहार के फरार अपराधियों की संपत्तियों की कुर्की-जब्ती अब तेज हो गयी है. पूरे बिहार में ये कार्रवाई बढ़ी है. भागलपुर जिले में भी पुलिस अब फरार अपराधियों के घर पर दबिश देने लगी है और कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती शुरू हो गयी है. साधारण मारपीट मामले में फरार अभियुक्त के भी घर पर कुर्की की कार्रवाई हुई है जो 30 साल से फरार था. वहीं कई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है.

भागलपुर में कुर्की-जब्ती शुरू

दुकानदार के साथ हुई साधारण मारपीट का मामला दर्ज किये जाने के बाद मामले में 30 सालों से फरार अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. रविवार को की गयी कार्रवाई में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह दलबल के साथ बूढ़ानाथ स्थित बम काली मंदिर के समीप फरार वारंटी विरेंद्र कुमार प्रिंस के घर पहुंची. जहां पहले सिटी डीएसपी ने माइकिंग कर वारंटी के परिवार के लोगों और उसके सहयोगियों से कुर्की जब्ती की कार्रवाई में सहयोग करने की अपील की. इसके बाद उन्होंने लोगों से कोर्ट के आदेश पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में संयम बरतने की चेतावनी भी दी. इसके बाद पुलिस बलों ने एक-एक कर फरार वारंटी के घर में मौजूद सामान को जब्त कर लिया.

ALSO READ: बिहार के कटिहार नाव हादसे में 7 लोग अब भी लापता, साढ़े पांच घंटे बाद पहुंची थी NDRF की टीम

1994 के मामले में हुई कुर्की

कुर्की के दौरान बर्तन-पलंग के साथ चूल्हा और इंडक्शन स्टोव तक को पुलिस ने जब्त कर लिया गया.जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएनके सिंह ने बताया कि विगत वर्ष 1994 में कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज मुख्य बाजार स्थित स्टेशन चौक के समीप एक दुकानदार के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था.उसी मामले विरेंद्र कुमार प्रिंस फरार है.

तीन के घर हुई कुर्की, 3 गिरफ्तार और एक ने किया सरेंडर

भागलपुर पुलिस की ओर से अभियान के तहत की गयी कुर्की जब्ती की कार्रवाई को लेकर एसएसपी की ओर से रविवार रात एक प्रेस विज्ञप्ति जारीकरके बताया गया कि भागलपुर पुलिस ने कुल 18 कुर्की की कार्रवाई की है. जोगसर थाना क्षेत्र के बमकाली केसी घोष लेन निवासी विरेंद्र कुमार प्रिंस, बाइपास थाना क्षेत्र के करमपुर गांव निवासी रजनीश दास और मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला बैरिया गांव निवासी चंदन कुमार यादव के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी है. इस दौरान कुर्की मामले में फरार तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. एक ने कुर्की के डर से आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं 11 कुर्की के मामलों में रिकॉल नोटिस, नो एसेट्स आदि प्राप्त हुआ.

कहलगांव में कुर्की, दो वारंटी धराये

कहलगांव के एसडीपीओ वन शिवानंद सिंह और एसडीपीओ टू अर्जुन गुप्ता के नेतृत्व में चार जगहों पर इश्तिहार चश्पा कर कुर्की जब्ती की गयी. वारंटी मंटू यादव को घर से गिरफ्तार किया. शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर में शंभू तांती के घर के घर इश्तिहार चिपकाया और डिगडिगी बजा कर कुर्की किया गया. रामपुर गांव में एससी/एसटी महिलाा के साथ छेड़खानी के आरोप में फरार चल रहे कुर्की जब्ती के वारंटी रंजीत मंडल को गिरफ्तार किया गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel