23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के कटिहार नाव हादसे में 7 लोग अब भी लापता, साढ़े पांच घंटे बाद पहुंची थी NDRF की टीम

Bihar News: कटिहार नाव हादसे में 7 लोग अब भी लापता हैं. हादसे के करीब साढ़े पांच घंटे के बाद NDRF की टीम मौके पर पहुंची थी. सर्च अभियान सोमवार को भी जारी है.

Bihar News: कटिहार के अमदाबाद के मेघाटोला घाट पर गंगा नदी में रविवार को एक नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. सात लोग अभी तक लापता हैं जिनकी खोज जारी है. इस घटना में आठ लोगों को नाव के सहारे स्थानीय लोगों ने डूबने से बचाया. घटना के बाद प्रशासन को इसकी सूचना भी दी गयी लेकिन करीब 5 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची थी. सोमवार को भी लापता लोगों की खोज जारी है. लापता लोगों के परिजन टकटकी लगाकर गंगा किनारे बैठे हैं.

7 लोग अबतक लापता, खोज जारी

कटिहार से झारखंड जा रही नाव गंगा में डूबी तो 7 लोग अबतक लापता ही हैं. एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 8.30 बजे रविवार को गंगा नदी के बीच में यह हादसा हुआ है. हादसा गंगा नदी के बीच में हुआ इसलिए स्थानीय गोताखोर और तैराक भी किसी तरह की मदद नहीं कर सके.

ALSO READ: बिहार के मुजफ्फरपुर में Flipkart के गोदाम में घुसे लुटेरे, सायरन बजने पर कर्मी की गोली मारकर की हत्या

किस तरह बची आठ लोगों की जान?

नाव हादसे में जान बचाने के बाद किसान मंडल ने कहा कि मेघा टोली घाट से एक छोटी नाव करीब 1100 में किराये पर किए थे. उसी पर करीब 14 लोग सवार होकर जा रही थे तभी बीच नदी में तेज पछुआ हवा बहने लगी और नाव अचानक नदी में डूब गया. बताया कि स्थानीय लोग छोटी नाव लेकर पहुंचे जिससे आठ लोगों की जान बच सकी.

रात होने पर सर्च ऑपरेशन रूका, सुबह से खोज जारी

इधर, लापता लोगों की खोज जारी है. 7 लोगों के डूबने से उनके परिजनों में कोहराम मचा है. मिली जानकारी के अनुसार, रात हो जाने पर सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था. सोमवार की सुबह फिर से लापता लोगों की खोज शुरू कर दी गयी है. इधर, मृतकों के आश्रितों को मुआवजे का ऐलान भी सरकार के द्वारा कर दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel