15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के मुजफ्फरपुर में Flipkart के गोदाम में घुसे लुटेरे, सायरन बजने पर डिलीवरी ब्यॉय की गोली मारकर की हत्या

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट के गोदाम में घुसे लुटेरों ने सायरन बजने पर एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. जानिए क्या है पूरा मामला...

मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा गांव में रविवार की रात फ्लिपकार्ट कंपनी के गोदाम में सायरन बजने पर डिलीवरी ब्यॉय प्रकाश मिश्र उर्फ कन्हाई की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. कार्यालय से 4.93 लाख नकदी लूट कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की छानबीन की. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी थी. घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस ने अपराधियों की एक बाइक भी बरामद की है. बाइक पर पटना जिले का रजिस्ट्रेशन है.

9 अपराधी पहुंचे गोदाम,कर्मियों को बंधक बनाया

जानकारी के अनुसार, मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत निवासी प्रकाश मिश्र फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी ब्यॉय का काम करता था. रात 9.17 बजे के आसपास मुंह पर मास्क लगाये नौ अपराधी बाइक से कंपनी के गोदाम में पहुंचे. वहां पहुंचते ही कैश की तलाश में मौजूद कर्मचारी से मारपीट करने लगे.

सायरन बजने पर गोली मारी

कर्मचारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना के समय हमलोग भी सात-आठ की संख्या में थे. इसी बीच एक अपराधी ने उन पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया. गोदाम में मौजूद विपुल वैभव सहित सभी को हथियार के बल पर बंधक बना कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसी बीच गोदाम में लगा सायरन बजने लगने लगा. इस पर एक अपराधी ने कैश काउंटर के पास खड़े प्रकाश मिश्र को गोली मार दी. हमलोग उन्हें लेकर बैरिया के एक अस्पताल पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बाइक स्टार्ट नहीं हुआ तो छोड़ कर भागे अपराधी

घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. फुटेज में अपराधी बाइक से भागते दिख रहे हैं. सभी ने मुंह को मास्क से ढंक रखा है. भागने के क्रम में अपराधियों की एक बाइक स्टार्ट नहीं हुई, जिसे लेकर वह सड़क पर दौड़ते दिख रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद भी बाइक स्टार्ट नहीं होने पर बीच सड़क पर ही बाइक खड़ी कर सभी ट्रिपल लोड होकर फरार हो गये.

बोले एसएसपी

अलार्म बजने के क्रम में एक कर्मी पर अपराधियों ने गोली चला दी. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी है. इस कांड का खुलासा के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. कुछ सुराग मिले हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

सुशील कुमार, एसएसपी

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel