20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैट परीक्षा के दौरान फिजिक्स विषय में बाहर से पूछे गये प्रश्न, यूनिवर्सिटी ने की जांच कमेटी गठित

Bhagalpur News: कमेटी से कहा गया कि पूरे मामले की जांच कर 19 फरवरी तक रिपोर्ट उपलब्ध कराये. दूसरी तरफ फिजिक्स विषय के विद्यार्थियों ने आवेदन के माध्यम से दोबारा परीक्षा लेने की मांग की थी.

Bhagalpur News: भागलपुर. टीएमबीयू में हाल ही में पैट परीक्षा 2023 आयोजित की गयी थी. इसमें फिजिक्स विषय में कुछ विद्यार्थियों ने आरोप लगाया था कि सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गये थे. इस बाबत विद्यार्थियों ने कुलपति को लिखित शिकायत की थी. पूरे मामले को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने जांच कमेटी गठित की है. इसमें डीन सांइस को कमेटी का संयोजक बनाया गया है. जबकि डीन डॉ पवन कुमार सिन्हा, डीन डॉ प्रमोद कुमार पांडे, जेपी कॉलेज नारायणपुर के फिजिक्स विभाग के हेड डॉ जे प्रसाद व एसएम कॉलेज के फिजिक्स विभाग के हेड डॉ पी चंद्रा कमेटी में सदस्य होंगे.

अधिसूचना जारी

कुलपति के आदेश पर प्रो रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है. पत्र में कमेटी से कहा गया कि पूरे मामले की जांच कर 19 फरवरी तक रिपोर्ट उपलब्ध कराये. दूसरी तरफ फिजिक्स विषय के विद्यार्थियों ने आवेदन के माध्यम से दोबारा परीक्षा लेने की मांग की थी. आवेदन देने वालों में आशुतोष कुमार, सौरभ कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, शुभम कुमार, रणबीर कुमार सहित अन्य शामिल हैं.

दीक्षांत समारोह के लिए 1700 आवेदन

टीएमबीयू में 48वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर है. जानकारी के अनुसार विभिन्न संकाय को लेकर अबतक 1700 आवेदन प्राप्त हुए है. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर डिग्री बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें