12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर नेशनल कॉलेज को नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड मिला

भागलपुर नेशनल कॉलेज को नैक मूल्यांकन में बी ग्रेड मिला

भागलपुर नेशनल कॉलेज को नैक से बी ग्रेड मिला है. नैक की तीन सदस्यीय पियर टीम ने 21 अगस्त से बीएन कॉलेज का दो दिनों तक मूल्यांकन किया था. टीम ने कॉलेज के मूल्यांकन के दौरान छात्रों, शिक्षकों, कर्मियों, पूर्ववर्ती छात्र, अभिभावकों से भी बात की थी. कॉलेज की कमी और बेहतरी के लिए कई बिंदुओं पर प्वाइंट दिए थे. नैक के मानकों पर खरा उतरने के लिए कॉलेज को ग्रेड मिला है. इस संबंध में कॉलेज को नैक से इ-मेल प्राप्त हुआ है. अब कॉलेज के विकास के लिए विभिन्न सरकारी माध्यमों से फंड का रास्ता साफ होगा. ग्रेडिंग मिलने की सूचना के बाद कॉलेज परिसर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. शुक्रवार को कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने की. उन्होंने कहा कि यह कॉलेज के प्रत्येक कर्मी के योगदान का फल है. हर साल 30 अगस्त को विजय पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर सभी शिक्षकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी. कॉमर्स के डीन डॉ पवन कुमार सिन्हा ने भी बधाई दी. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. फिरोज आलम ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ इरशाद अली ने किया. इस मौके पर पीजी हेड डॉ सुदामा यादव, पुष्पा ठाकुर, डॉ बलिराम प्रसाद सिंह, डॉ आरती कुमारी, डॉ अंबिका कुमार, डॉ दिव्या रानी, डॉ फिरोज आलम, डॉ अमित किशोर सिंह, डॉ पिंकू, डॉ राजेश कुमार, डॉ इरशाद अली, डॉ मुशर्रफ हुसैन, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, इंदु कुमारी, डॉ सरफराज अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel