21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos: बिहार के भागलपुर जंक्शन पर रात 12 बजे का नजारा, यात्रियों की भीड़ नहीं हो रही कम

Photos: बिहार के भागलपुर जंक्शन पर रविवार को यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही. रात 12 बजे भी यात्री जंक्शन पर बड़ी संख्या में मौजूद दिखे. देखिए तस्वीरें...

महाकुंभ अब समापन की ओर है लेकिन बिहार से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर कम होने का नाम नहीं ले रही. बिहार के तमाम छोटे-बड़े प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों भीड़ उमड़ रही है. भागलपुर जंक्शन का भी यही हाल है. रविवार की आधी रात को भी भागलपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरे हुए थे. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रविवार की सुबह विक्रमशिला एक्सप्रेस के रद्द होने से और कई ट्रेनों के घंटों लेट होने से भागलपुर जंक्शन पर यात्री मशक्कत करते दिखे.

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी दिल्ली भगदड़ का असर

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी दिल्ली में मची भगदड़ का असर रविवार को दिखा. मालदा डिवीजन के द्वारा विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया. जिसके बाद कई यात्री ऐसे भी थे जिन्हें सूचना नहीं मिल सकी थी और वो स्टेशन पहुंच गए थे. उन लोगों को वापस लौटना पड़ा.

ALSO READ: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अब होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिल्ली भगदड़ के बाद किया अलर्ट, निर्देश जारी…

Whatsapp Image 2025 02 17 At 12.24.33 Am
भागलपुर जंक्शन पर भीड़

भागलपुर होकर गुजरने वाली गोड्डा-लोकमान्य तिलक और तिनसुकिया मेल में काफी भीड़ उमड़ी रही. आरपीएफ ने घेराबंदी करके यात्रियों को बोगियों में चढ़ाया.

Whatsapp Image 2025 02 17 At 12.28.03 Am
भागलपुर जंक्शन पर भीड़

भागलपुर जंक्शन पर भीड़

भागलपुर जंक्शन पर लगने वाली ट्रेनों में देर रात तक भीड़ दिखी. यात्रियों के बीच कोच में घुसने की होड़ थी. डीआरएम के निर्देश के बाद अब विक्रमशिला एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर 10.30 बजे ही लगा दी जाएगी.

Whatsapp Image 2025 02 17 At 12.28.04 Am
भागलपुर जंक्शन पर भीड़

अंदर से गेट बंद रहने से यात्री परेशान

भागलपुर जंक्शन पर देर रात को पहुंची ट्रेन की बोगियों के गेट अंदर से बंद दिखे. गेट नहीं खुले रहने से भी यात्री परेशान दिखे.

Edf9D4Ae 0939 4306 96C8 95D26Bcfb963
भागलपुर जंक्शन पर भीड़

नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों की छूटी ट्रेन

कटिहार बरौनी-रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर भी रविवार की रात को यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. महानंदा एक्सप्रेस करीब 7 घंटे लेट पहुंची. स्टेशन पर पहले से यात्रियों की भारी भीड़ थी. ट्रेन पहुंची तो अंदर बैठे यात्रियों ने गेट नहीं खोला. जिससे कई यात्री अपनी बोगी में सवार नहीं हो सके. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन तो रूकी लेकिन गेट नहीं खुला जिससे ट्रेन छूट गयी.

Screenshot 2025 02 17 092416
नवगछिया स्टेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें