महाकुंभ अब समापन की ओर है लेकिन बिहार से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर कम होने का नाम नहीं ले रही. बिहार के तमाम छोटे-बड़े प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों भीड़ उमड़ रही है. भागलपुर जंक्शन का भी यही हाल है. रविवार की आधी रात को भी भागलपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरे हुए थे. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रविवार की सुबह विक्रमशिला एक्सप्रेस के रद्द होने से और कई ट्रेनों के घंटों लेट होने से भागलपुर जंक्शन पर यात्री मशक्कत करते दिखे.
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी दिल्ली भगदड़ का असर
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी दिल्ली में मची भगदड़ का असर रविवार को दिखा. मालदा डिवीजन के द्वारा विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया. जिसके बाद कई यात्री ऐसे भी थे जिन्हें सूचना नहीं मिल सकी थी और वो स्टेशन पहुंच गए थे. उन लोगों को वापस लौटना पड़ा.
ALSO READ: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अब होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिल्ली भगदड़ के बाद किया अलर्ट, निर्देश जारी…

भागलपुर होकर गुजरने वाली गोड्डा-लोकमान्य तिलक और तिनसुकिया मेल में काफी भीड़ उमड़ी रही. आरपीएफ ने घेराबंदी करके यात्रियों को बोगियों में चढ़ाया.

भागलपुर जंक्शन पर भीड़
भागलपुर जंक्शन पर लगने वाली ट्रेनों में देर रात तक भीड़ दिखी. यात्रियों के बीच कोच में घुसने की होड़ थी. डीआरएम के निर्देश के बाद अब विक्रमशिला एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर 10.30 बजे ही लगा दी जाएगी.

अंदर से गेट बंद रहने से यात्री परेशान
भागलपुर जंक्शन पर देर रात को पहुंची ट्रेन की बोगियों के गेट अंदर से बंद दिखे. गेट नहीं खुले रहने से भी यात्री परेशान दिखे.

नवगछिया स्टेशन पर यात्रियों की छूटी ट्रेन
कटिहार बरौनी-रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर भी रविवार की रात को यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. महानंदा एक्सप्रेस करीब 7 घंटे लेट पहुंची. स्टेशन पर पहले से यात्रियों की भारी भीड़ थी. ट्रेन पहुंची तो अंदर बैठे यात्रियों ने गेट नहीं खोला. जिससे कई यात्री अपनी बोगी में सवार नहीं हो सके. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन तो रूकी लेकिन गेट नहीं खुला जिससे ट्रेन छूट गयी.
