10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 को बारिश का है अनुमान, धान की फसल में आयेगी जान

21 को बारिश का है अनुमान, धान की फसल में आयेगी जान

दक्षिण बांग्लादेश पर निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में झमाझम वर्षा होने की संभावना है. इसका असर भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल संथाल परगना पर भी दिखेगा. सोमवार को भागलपुर जिले का मौसम शुष्क व ऊमस भरा रहा. तेज धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे. अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 71 प्रतिशत रही. 4.4 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. बीते चार पांच दिनों के दौरान जिले में माॅनसून की सक्रियता कम रही. कम बारिश होने के कारण जिले में धान की खेती कर रहे किसान परेशान रहे. धान के पौधे के पीले पड़ने व खरपतवार के उगने की आशंका सता रही है. किसानों को झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार है. बीएयू सबौर की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की वैज्ञानिक डॉ नेहा पारिक ने बताया कि 1-19 अगस्त तक 162.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. पूरे अगस्त महीने में 263 मिलीमीटर बारिश होती है. 21 अगस्त से बारिश का अनुमान है. बारिश होने के बाद धान की फसल को काफी फायदा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें