19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां विषहरी के दर्शन को विसर्जन रूट पर उमड़े श्रद्धालु

मां विषहरी के दर्शन को विसर्जन रूट पर उमड़े श्रद्धालु

– रेलवे स्टेशन से विसर्जन घाट तक मेले जैसा माहौल, जगह-जगह खानपान व खिलौने की अस्थाई दुकानें खुली – शहर में मां विषहरी की प्रतिमा के विसर्जन के लिए सोमवार को विभिन्न मंदिरों से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. मां के अंतिम दर्शन के लिए विसर्जन रूट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी. आसपास के वार्डों व पंचायतों से आये लोग रोड पर प्रतिमा के इंतजार में घंटों खड़े रहे. वहीं बारी-बारी से स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नयाबाजार चौक, बूढ़ानाथ मंदिर चौक, आदमपुर, छोटी खंजरपुर व बड़ी खंजरपुर होकर विसर्जन घाट तक जाने वाली मूर्तियों को नमन करते रहे. परिवार के सभी सदस्यों के साथ लोग अपने घरों के बाहर व छत पर नजर आये. वहीं विभिन्न चौक चौराहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ खड़ी रही. विसर्जन रूट पर मेले जैसा नजारा दिखा. खासकर स्टेशन चौक, कोतवाली चौक से लेकर नयाबाजार चौराहा, बूढ़ानाथ चौक, चिल्ड्रेन पार्क, आदमपुर चौक व बड़ी खंजरपुर चौक के पास नाश्ते व फास्ट फूड की अस्थाई दुकानें खुली थी. यहां पर गोलगप्पा, कचौड़ी, दही भल्ले, आइसक्रीम, फोपी, झाल मूढ़ी, चाउमीन, रोल व मिठाइयों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. वहीं खिलौने की कई दुकानें भी जगह-जगह लगी हुई थी. मेला देखने आये बच्चे इन दुकानों से खिलौने खरीदते दिखे. पूजा समितियों द्वारा पारंपरिक शस्त्रों का हैरतअंगेज करतब को देखकर लोग हैरान हो गये. विसर्जन घाट पर दिखा रंग बिरंगा नजारा : शहर के चौक-चौराहों के अलावा मायागंज अस्पताल के पीछे विसर्जन घाट पर मेले का रंग बिरंगा नजारा दिखा. मूर्तियों के साथ आये कमेटी के लोगों व सैलानियों की भीड़ घाट पर खचाखच भरा हुआ था. घाट पर खिलौने, नाश्ते व खानपान, सजावट समेत कई दुकानें कतार में खुली हुई थी. प्रशासन की ओर से लोगों को अनुशासन बनाये रखने की सलाह माइक के माध्यम से दी जा रही थी. मूर्तियों के विसर्जन के बाद बारी-बारी से वाहनों को घाट के पूर्वी रास्ते होकर निकाला जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें