– मॉनसून सीजन में 26 जुलाई तक 307.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, 438.5 मिमी होनी चाहिए
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में जुलाई के दौरान अबतक 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 26 जुलाई तक 307.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. 438.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिये. बारिश कम होने से जिले में धान के बिचड़े की रोपनी प्रभावित हुई है. जिले में अबतक महज 14.76 प्रतिशत खेतों में रोपनी का काम हुआ है. खरीफ सीजन 2024 में 45885. 67 हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य है. 26 जुलाई तक महज 6773.21 हेक्टेयर खेतों में रोपनी हो पायी है. इसकी मुख्य वजह पानी की कमी है. पूंजी वाले किसान धान की रोपनी के लिए पंपसेट का प्रयोग कर रहे हैं. सीमांत व गरीब किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार है. किसान को सलाह दी गयी कि ऊंची जमीन में अरहर की बुआई करें. धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण करें. केला की रोपाई करें.
तेज धूप के कारण लोग ऊमस से बेहाल : जिले में विभिन्न इलाकों में बीते 24 घंटे के अंदर 5.5 मिलीमीटर बारिश हुई. बारिश के बाद तेज धूप के कारण लोग ऊमस से बेहाल रहे. अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 79 प्रतिशत रही. पूर्व दिशा से 4.4 किमी/घंटा की गति से हवा चलती रही.बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 26-28 जुलाई के बीच भागलपुर जिले में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने का अनुमान है. कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा भी संभावित है. इस अवधि में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस कमी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है