मायागंज अस्पताल में जुगाड़ से एक ही विभाग में वर्षों से जमी नर्सों को दूसरे विभाग भेजने की तैयारी शुरू हो गयी है. ऐसे विभाग जहां पर क्षमता से ज्यादा नर्सें हैं, उन्हें हटाकर इमरजेंसी जैसे लोड वाले विभाग में तैनात किया जायेगा. इमरजेंसी, सर्जरी, हड्डी रोग समेत कई विभागों में अधिक लोड के कारण नर्सें काम करने से कतराती हैं. ओपीडी समेत नेत्र, इएनटी विभाग, ब्लड बैंक जहां पर काम कम होता है, वहां पर सेटिंग करके अपनी ड्यूटी करा लेती हैं. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम में निरीक्षण में उन्हें ऐसा दिखा. पीएसएम व इंजेक्शन रूम समेत कई विभागों की ओपीडी में क्षमता से ज्यादा नर्स हैं. इमरजेंसी में स्वीकृत पद की तुलना में बहुत ही कम नर्स तैनात हैं. अब अस्पताल के हरेक विभाग में स्वीकृत पद की तुलना में तैनात नर्सों की संख्या, नाम व तैनाती तिथि आदि का ब्यौरा मांगा गया है. इसके बाद आंतरिक ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.
लेटेस्ट वीडियो
वर्षों से एक ही जगह जमी नर्सों को दूसरी जगह भेजा जायेगा
वर्षों से एक ही जगह जमी नर्सों को दूसरी जगह भेजा जायेगा
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
