Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का संकट फिर एकबार गहराने लगा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. भागलपुर, बांका और आसपास के जिलों में नदी का पानी निचले इलाकों में तेजी से फैलने लगा है. भागलपुर में चंदन नदी की सहायक कोलुहा नदी का तटबंध टूट गया. कई गांवों में पानी घुसने से ग्रामीण डरे हुए हैं.
भागलपुर में तटबंध टूटा, गांवों में फैला पानी
भागलपुर में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर है. गोराडीह प्रखंड क्षेत्र में कोलुहा नदी की स्थिति सबसे खतरनाक बनी हुई है. शनिवार की शाम से अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा जिससे नदी के दोनों किनारों का तटबंध टूट गया.जिससे आस-पास के गांवों में पानी तेजी से फैलने लगा. तटबंध टूटा तो दोस्तनी गांव और डंडा बाजार गांव के निचले इलाकों में पानी घरों और खेतों में घुस गया.
ALSO READ: बिहार के 3 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, नदियों में उफान, कहीं छत गिरी, तो कहीं डूबने से हुई मौत
सड़क पर नहर का पानी चढ़ा
कासिमपुर-मुरहान सड़क पर नहर का पानी चढ़ गया है. लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क से आ-जा रहे हैं. जगदीशपुर के सन्हौली और भड़ोखर गांव में भी पानी घुस गया. लोग जगकर रात काटने को मजबूर हैं. सन्हौला प्रखंड होकर गुजरने वाली नदियां भी उफान पर है. गुरुआ नदी का जलस्तर भी बढ़ा है. गेहरा नदी बांध से ऊपर बह रही है. गोपालपुर में इस्माइलपुर-बिंद टोली में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बांका में बाढ़ से हाहाकार
बांका जिले में भी बाढ़ से हाहाकार है. चार पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. नवादा-धोरैया मुख्य मार्ग पर मन्नीहाट के समीप गहिरा नदी पर बने पुल पर करीब दो से तीन फीट पानी बह रहा है. वाहनों का चलना इस पुल पर पूरी तरह बंद है.लोगों से अपील की गयी है कि बच्चों को पानी में नहीं उतरने दें.

बांका में पुल पर आर-पार बह रहा पानी
बांका में गहिरा नदी समेत अन्य नदियां उफान पर है.मन्नीहाट पुल पर पानी का दबाव तेज है. इसी रास्ते से लोग धोरैया से भागलपुर आते-जाते हैं. पुल पर पानी बहने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. शंभुगंज प्रखंड के पकरिया पंचायत के पकरिया और रामपुर दाढ़ी में लगातार बारिश के कारण पानी पकरियां गांव में घुस रहा है.

