8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंद्रयान-3 की सफलता से भारत बना वैश्विक अंतरिक्ष का प्रमुख खिलाड़ी

चंद्रयान-3 की सफलता से भारत बना वैश्विक अंतरिक्ष का प्रमुख खिलाड़ी

टीएमबीयू के पीजी भौतिकी विभाग में शुक्रवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया. उद्घाटन समारोह में विभागाध्यक्ष डॉ कमल प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का मनाया जाना अंतरिक्ष अनुसंधान और तकनीकी में भारत की प्रगति का उत्सव है. चंद्रयान-3 की सफलता ने भारत को वैश्विक अंतरिक्ष प्रतिस्पर्धा में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया. विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ जगधर मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का मनाया जाना भारत की अंतरिक्ष अन्वेषण और प्रौद्योगिकी में प्रगति को दर्शाता है. चंद्रयान मिशन के पूरा होते ही भारत चांद पर सफल लैंडिंग करने वाला चौथा व चांद के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र के पास उतरने वाला पहला देश बन गया. विश्वविद्यालय के विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह व पीजी वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ हीरेंद्र कुमार चौरसिया ने भी अपने विचारों को रखे. इस अवसर पर भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता हुई. भाषण प्रतियोगिता में शिवांशु ने प्रथम, नीतीश ने द्वितीय व ओम प्रवेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में समीक्षा ने प्रथम, बादल ने द्वितीय व अफरोज ने तृतीय पुरस्कार जीता. अंकित कुमार ने चंद्रयान का मॉडल प्रस्तुत किया. मौके पर सुशील कुमार, निर्जर वृन्द, मारिया जहां, राम कुमार, पुष्पराज हर्ष, उज्ज्वल प्रसाद, हिमांशी कुमारी, रोमा कुमारी व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

——-

मारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मना

भागलपुर. मारवाड़ी कॉलेज में शुक्रवार को प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन प्राचार्य डॉ शिव प्रसाद यादव, डॉ शरद चंद्र राय, डॉ आशीष कुमार, डॉ संगीत कुमार, डॉ विजय कुमार, डॉ बासुकी कुमार ने किया. प्राचार्य ने पृथ्वी से चांद तक की चंद्रयान-3 के सफर पर चर्चा की. वहीं, सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष सह एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति छात्रों की रुचि को जगाया. इसके बाद भाषण व निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रथम आयुषी कुमारी, द्वितीय गुडडू प्रिया व तृतीय स्थान पर हरिओम कुमार रहे. मौके पर मयंक झा, डॉ आशीष कुमार मिश्रा, आशीष कुमार, प्रिंस कुमार, मोनू कुमार, गौरव कुमार, शुभम कुमार, हरिओम कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel