11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो थानाध्यक्ष व पांच पुलिसकर्मी सहित 11 लोग कोरोना संक्रमित, भेजा गया कोविड सेंटर…

भागलपुर: नवगछिया में कोरोना संक्रमण के फैलाव की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. एक बार फिर शनिवार को पुलिस जिले के दो थाने के थानेदार, पांच पुलिसकर्मी, एक न्यायालय कर्मी सहित कुल 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों में दो दारोगा भी हैं. एक नवगछिया के अस्थायी थाना के हैं, जो कुछ दिन पहले झंडापुर ओपी से आये थे. दूसरे दारोगा और पांच पुलिस कर्मी झंडापुर ओपी के हैं.

भागलपुर: नवगछिया में कोरोना संक्रमण के फैलाव की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. एक बार फिर शनिवार को पुलिस जिले के दो थाने के थानेदार, पांच पुलिसकर्मी, एक न्यायालय कर्मी सहित कुल 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमित पुलिसकर्मियों में दो दारोगा भी हैं. एक नवगछिया के अस्थायी थाना के हैं, जो कुछ दिन पहले झंडापुर ओपी से आये थे. दूसरे दारोगा और पांच पुलिस कर्मी झंडापुर ओपी के हैं.

Also Read: कोरोना मरीज के परिजन ने आइसीयू में पहले नर्स से मांगी मदद, फिर तान दिया पिस्तौल…
भागलपुर के कोविड- 19 सेंटर भेज दिया गया

सभी का सैंपलिंग अनुमंडल अस्पताल में कराया गया था. सभी 11 लोग पिछले दिनों मिले कोरोना संक्रमित लोगों से संपर्क में आये थे. अनुमंडलीय अस्पताल की ओर से सभी संक्रमित लोगों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर के कोविड- 19 सेंटर भेज दिया गया है.

मुमताज मुहल्ला में मिले चार संक्रमितों में दो महिलाएं

अस्पताल कर्मियों ने बताया कि संक्रमित लोगों में कोई लक्षण नहीं मिला है. डॉक्टरों का कहना है कि यह बेहद खतरनाक स्थिति है. अगर सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है.

डीएस ने की लाेगों से अपील

अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक एके सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि मास्क लगा कर ही घर से निकलें और हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें. अगर किसी को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो वे अनुमंडल अस्पताल आ कर टेस्ट अवश्य करायें.

50 लोगों की हुई सैंपलिंग

अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को 50 लोगों की सैंपलिंग हुई. इनमें न्यायलय कर्मी, पुलिसकर्मी और नवगछिया बाजार व मुमताज मोहल्ला के लोग शामिल हैं.

कंटेनमेंट जोन में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

नवगछिया शहर में वर्तमान में 60 से अधिक एक्टिव मामले हैं. इसके बावजूद यहां लोग सतर्कता बरतने में पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में भी सभी तरह की दुकानें खुल रही हैं, जहां सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. दूसरी तरफ सब्जी मंडी में अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है जहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई पालन नहीं कर रहा है.

कहते हैं पदाधिकारी

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने कहा कि नपं की ओर से सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है ओर मास्क चेकिंग की जा रही है. कंटेंमेंट जोन का उल्लंघन करने वाले लोगों और दुकानदारों की फोटोग्राफी भी करायी जा रही है. लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें