सबौर बिहार सरकार के उद्योग मंत्रालय के तहत संचालित 46 स्टार्टअप सेल्स में बिहार कृषि विवि ने फरवरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि बिहार में कृषि उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के क्षेत्र में हासिल हुई है. विवि के स्टार्टअप सेल ने कृषि अनुसंधान, नवाचार और व्यवसायीकरण के क्षेत्र में एक मजबूत मॉडल तैयार किया है. इसके तहत विवि द्वारा स्थानीय किसानों, उद्यमियों और स्टार्टअप को नवीनतम तकनीकी सहायता, मार्गदर्शन और वित्तीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है.
अनुसंधान ने निदेशक ने टीम को दी बधाई
अनुसंधान निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि विवि के सतत प्रयासों और रणनीतिक दृष्टिकोण का यह परिणाम है. स्टार्टअप सेल की पूरी टीम और विशेष रूप से फैकल्टी इंचार्ज डॉ नीतू कुमारी व मेघा कुमारी को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी. राज्य सरकार, केंद्र सरकार, निजी कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर नयी कृषि नवाचार विकसित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है