17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. फाइटो पैथोलॉजिकल समिति 2025 पूर्वी क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे बीएयू के वैज्ञानिक

बीएयू के वैज्ञानिक डॉ अभिजीत घटक को भारतीय फाइटो पैथोलॉजिकल सोसाइटी नई दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र के जोनल अध्यक्ष के रूप में वर्ष 2025 के लिए चुना गया है

सबौर – बीएयू के वैज्ञानिक डॉ अभिजीत घटक को भारतीय फाइटो पैथोलॉजिकल सोसाइटी नई दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र के जोनल अध्यक्ष के रूप में वर्ष 2025 के लिए चुना गया है. उनके साथ डॉ श्रीनिवास राघवन को सोसाइटी के जोनल काउंसलर के रूप में निर्वाचित किया गया है. दोनों अपने-अपने पदों पर वर्ष 2025 तक कार्य करेंगे. सोसाइटी का पूर्वी क्षेत्र बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से मिलकर बना है. दोनों विशेषज्ञ वर्तमान में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के प्लांट पैथोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. इस महत्वपूर्ण पदों पर दोनों वैज्ञानिकों की नियुक्ति को संस्थान और वैज्ञानिक समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. बीएयू सबौर के माननीय कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त की और डॉ अभिजीत घटक व डॉक्टर श्रीनिवास राघवन को प्लांट पैथोलॉजी में उनके योगदान के लिए सराहा. विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें अनुसंधान और शैक्षणिक उपलब्धियों में निरंतर योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया. अनुसंधान निदेशक डॉक्टर एके सिंह ने भी उनकी उपलब्धियां की सराहना करते हुए प्लांट पैथोलॉजी की उन्नति में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया. प्लांट पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर भगत ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आइपीएस से जुड़ी महत्वपूर्ण गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel