आरफीन, भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी से निर्देश नहीं मिलने से तीन वर्षीय लॉ कोर्स में वार्ड कोटा के सीट पर नामांकन नहीं हो सका. इसलिए कुल 120 सीट में 119 पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वार्ड के एक सीट खाली रह गया. बात कर रहे है टीएनबी लॉ कॉलेज में सत्र 2025-28 में नामांकन के मामले का. कॉलेज में तीन वर्षीय लॉ कोर्स के प्रथम सेमेस्टर की क्लास शुरू हो चुकी है. क्या है मामला कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय लॉ कोर्स में कुल 120 सीट पर नामांकन होना था. इसमें रोस्टर का पालन करते हुए 119 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी, लेकिन वार्ड कोटा का एक सीट रिक्त है. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने डीएसडब्ल्यू को पत्र लिखकर सीट पर नामांकन के लिए निर्देश मांगा है. सप्ताह भर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी निर्देश प्राप्त नहीं हुआ. विवि से निर्देश नहीं मिलने पर सीट रिक्त – प्रभारी प्राचार्य लॉ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि जब विवि से लिखित रूप में निर्देश नहीं मिला, तो उस सीट पर नामांकन नहीं लिया गया है. साथ ही नये सत्र की मान्यता को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भी एक सीट रिक्त रह जाने की सूचना दे दी गयी है. डीएसडब्ल्यू का दावा, कॉलेज प्रशासन को दिया निर्देश डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह ने दावा किया कि कॉलेज प्रशासन को मौखिक रूप से निर्देश दिया गया था कि नियम संगत प्रक्रिया कर वार्ड सीट पर नामांकन ले सकते हैं. बस इतना ख्याल रहे कि पूरी पारदर्शिता बनी रहे. नये सत्र के मान्यता को लेकर फीस जमा टीएनबी लॉ कॉलेज में नये सत्र 2026-29 तीन वर्षीय कोर्स की मान्यता को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया को फीस जमा कर दिया गया है. मान्यता से संबंधित प्रक्रिया की जा रही है. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि नये सत्र के लिए काउंसिल से मान्यता मिलने पर समय से नामांकन की प्रक्रिया की जायेगी. क्लास में उपस्थिति को लेकर विद्यार्थियों से लिया शपथ पत्र लॉ कॉलेज में सत्र 2025-28 सेमेस्टर वन में क्लास शुरू है. कॉलेज प्रशासन ने क्लास में उपस्थिति को लेकर विद्यार्थियों से दो बार शपथ पत्र लिया है. एक शपथ पत्र बार काउंसिल के लिए, तो दूसरा कॉलेज प्रशासन स्तर पर लिया गया है. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि शपथ पत्र देने के लिए कोई विद्यार्थी की क्लास में उपस्थिति कम या नहीं होती है, तो ऐसे में परीक्षा फॉर्म भरने से रोका जायेगा. उनका नाम भी काट दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

