-स्मार्ट सिटी की एजेंसी पहले से कर रही मेंटेनेंस, विद्युत विभाग नयी एजेंसी बहाल करने में जुटीवरीय संवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी से बैडमिंटन हॉल बना है और इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी के पास है. समय-समय पर मेंटेनेंस भी हो रहा है. बैडमिंटन हॉल में कोई भी कार्य कराने के लिए स्मार्ट सिटी खुद एलिजिबल है. बावजूद, इसके भवन निर्माण विभाग का विद्युत कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने बैडमिंटन हॉल के लिए कई नयी योजनाएं बनायी है. एजेंसी के माध्यम से काम कराने की तैयारी में भी जुट गयी है. काम कराने के लिए स्मार्ट सिटी से एनओसी लिया है या नहीं, यह न तो स्मार्ट सिटी कंपनी स्पष्ट कर सकी है और न ही भवन निर्माण का भागलपुर विद्युत प्रमंडल. यानी, आने वाले कुछ ही दिनों में बैडमिंटन हॉल के लिए दो एजेंसियां काम करेगी, जिसमें एक पहले से निर्माण कराने के बाद मेंटेनेंस करने वाली और दूसरी विद्युत प्रमंडल की एजेंसी नया कार्य करायेगी. बता दें कि इसमें खिलाड़ियों के अलावा काफी संख्या में शहर के वरीय पदाधिकारी भी पहुंचते हैं और बैडमिंटन खेला करते हैं.
09 लाख 80 हजार खर्च कर चारों ओर लगायेगा स्ट्रीट लाइट्स
भवन निर्माण विभाग का भागलपुर विद्युत प्रमंडल बैडमिंटन हॉल के चारों को स्ट्रीट लाइट्स लगायेगा. यह काम 10 दिनों का है और इसके लिए एजेंसी बहाल की जा रही है. 29 मार्च को टेंडर खोल कर एजेंसी बहाल कर ली जायेगी.
200 केवीए का लगायेगा डीजी सेट
भवन निर्माण विभाग का विद्युत कार्य प्रमंडल, भागलपुर बैडमिंटन हॉल के लिए डीजी सेट लगायेगा. यह 200 केवीए का होगा. इसके लिए भी निविदा जारी की है. एजेंसियों से मुहरबंद कोटेशन लेने के लिए 25 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है और इस तरीख को ही इसको खोला भी जायेगा.एसी लगाने के लिए 24 मार्च टेंडर भरने की तिथि की निर्धारित
बैडमिंटन हॉल में भवन निर्माण विभाग का विद्युत प्रमंडल, भागलपुर एसी भी लगायेगा और इसके लिए कोटेशन आमंत्रित किया है. 24 मार्च तक मुहरबंद कोटेशन जमा करने की तिथि निर्धारित की है और इस तारीख में खोल कर एजेंसी चयनित की जायेगी.
19.50 लाख से करायेगा इलेक्ट्रिक वर्क
बैडमिंटन हॉल में इलेक्ट्रिक वर्क व इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन कार्य भी करायेगा. इसके लिए भी अगल से निविदा जारी की गयी है. 29 मार्च को निविदा खोली जायेगी और एजेंसी चयनित करेगी. चयनित एजेंसी के यह काम 15 दिनों में पूरा करना अनिवार्य किया गया है.कोट
बैडमिंटन हॉल में नया कार्य भवन निर्माण का विद्युत विभाग करा सकता है. जो काम करायेगा वह पहले नहीं हुआ है. हमारी एजेंसी मेंटेनेंस कर रही है. एनओसी के बारे में जानकारी नहीं है. एनओसी लिया होगा.
पंकज कुमार, पीआरओस्मार्ट सिटी लिमिटेड, भागलपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है