कहलगांव शंकर शाह विक्रमशिला महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे केसीएल कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के छठे दिन बुधवार को दो लीग मैच खेला गया. बाबा इलेवन और एमसीसी टीम ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की.
छठे के दिन के खेल का पहला व 14वां लीग मैच बाबा इलेवन और माही इलेवन टीम के बीच खेला गया, जिसमें माही इलेवन की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 157 रन बनायी. जवाब में बाबा इलेवन की टीम ने 9.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 161 बना कर पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली. मैन ऑफ द मैच का खिताब बाबा इलेवन के खिलाड़ी सादिक को दिया गया, जिसने 32 बाल पर 92 रन बनाया. 15 वां लीग मैच एमसीसी कहलगांव और इंडियन ग्राफिक्स टीम के बीच खेला गया. एमसीसी कहलगांव ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. इंडियन ग्राफिक्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 69 रन ही बना सकी. जवाब में एमसीसी कहलगांव की टीम सातवें ओवर में तीन विकेट पर 70 रन बना कर सात विकेट से जीत दर्ज कर ली. मैन ऑफ द मैच का खिताब रवि यादव को दिया गया, जिसने आठ बॉल पर 25 रन बनाये. अंपायरिंग कृष्ण सिंह, चेतन चौहान ने किया.
अपहृत नाबालिग लड़की मिल गयी
कहलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 दिन पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की पुलिस के दबाव पर थाना पहुंच गयी. पुलिस ने लड़की की अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच करा कर न्यायालय में बयान दर्ज कराने ले गयी है. लड़की के पिता ने उक्त गांव के ही एक लड़का, उसके पिता, माता, भाई व रिश्ते की बहन पर शादी की नीयत से भगा ले जाने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

