26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

14 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर डालसा की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को कोर्ट परिसर से जागरूकता रैली की शुरुआत की गयी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को कोर्ट परिसर से रवाना किया. यह शुक्रवार तक भागलपुर जिला के विभिन्न इलाकों में घूम कर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदों के बारे में जानकारी देगा. साथ ही ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय मामलों का निष्पादन कराने को लेकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में हिस्सा लेने के लिए लोगों को जागरूक करेगा. इस अवसर पर डालसा के पैनल अधिवक्ताओं की ओर से भी जागरूकता को लेकर बाइक रैली निकाली गयी. निकाली गयी रैली को रवाना करने के दौरान डालसा अध्यक्ष, सचिव, न्यायिक पदाधिकारी सहित पैनल अधिवक्ता सहित पारा विधि स्वयंसेवक आदि लोग मौजूद थे. डालसा सचिव कुमारी ज्योत्सना ने बताया कि जागरूकता रैली को विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करवाकर आम जन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. भागलपुर सदर में 18 तो नवगछिया में 5 और कहलगांव में 2 बेंच गठित 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर डालसा सचिव की ओर से विस्तृत जानकारी दी गयी है. डालसा सचिव कुमारी ज्योत्सना ने बताया कि आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर भागलपुर जिला में कुल 25 बेंचों का गठन किया गया है. भागलपुर सदर अनुमंडल यानी जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में 18 बेंच रहेंगे. वहीं नवगछिया अनुमंडल में 5 और कहलगांव अनुमंडल में 2 बेंच का गठन किया गया है. सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से जुड़े वाद, बीमा वाद, आपराधिक सुलहनीय मामले, श्रम से जुड़े वाद, वैवाहिक वाद, विद्युत और अन्य सुलहनीय वाद दो पक्षों की आपसी सहमति से उक्त बेंचों पर निष्पादित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें