भागलपुर टीएमबीयू का बिजली कनेक्शन 11 दिन पूर्व काटा गया, लेकिन इसका अबतक कोई रास्ता नहीं निकल पाया है. टीएमबीयू प्रशासन हाइकोर्ट में बिजली मामले पर होने वाली सुनवाई का इंतजार कर रही है. विवि के अधिवक्ता के अनुसार सोमवार को हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई होनी है. इससे पहले भी दो तिथि पर सुनवाई होनी थी, लेकिन टल गयी थी.
दूसरी तरफ विवि प्रशासनिक भवन में जनरेटर की मदद से काम किया जा रहा है. लगातार जनरेटर चलने से कुछ देर के लिए बंद किया जाता है. इस कारण प्रशासनिक भवन के सभी शाखा में अंधेरा रहता है. बताया जा रहा है कि बिजली नहीं रहने से परीक्षा विभाग का कार्य तेजी से नहीं हो पा रहा है. ऐसे में बिजली नहीं रहने से स्थिति काफी खराब होती जा रही है. पेंशनर मंच के विवि संयोजक डॉ पवन कुमार सिंह ने कहा कि विवि प्रशासन मामले को लेकर जल्द कोई निर्णय ले, ताकि विवि में बिजली जल्द बहाल हो सके. विवि का काम सुचारु रूप से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

