सुलतानगंज
: श्रावणी मेला बीतने के बाद होटल संचालक, कांवर दुकानदार या फिर अन्य दुकान में काम करने वाले कारीगरों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को घोरघट के रहने वाले मो साकिब ने थाना में आवेदन देकर एक कांवर दुकानदार के विरुद्ध आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया कि दुकान में काम किया है. आवेदन में बताया कि 12000 प्रति माह के दर से हमलोग काम कर रहे थे, लेकिन जब श्रावण मास समाप्त हुआ अपने पैसे की मांग किये तो कांवर दुकानदार के द्वारा हमलोगों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की गयी. इधर, घोरघट निवासी मो साकिब ने बताया कि मेला बीतने के बाद हमलोग मजदूरी का पैसा को लेकर लगातार मलिक के पास दौड़ रहे हैं. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.रंगदारी मांगने और जमीन से बेदखल करने का आरोप, मामला दर्ज
सुलतानगंज : थाना क्षेत्र के पुरानी दुर्गा स्थान के रहने वाले अनिमेष कुमार सिंह ने रंगदारी मांगने और जमीन से बेदखल करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया गया कि चंद्रिका यादव तथा विजय पाठक के साथ अज्ञात लोगों ने हथियार के बल पर रंगदारी की रकम वसूलने और जमीन से बेदखल करने की कोशिश के नियत से मेरी निजी जमीन पर पिलर गाड़ कर घेराबंदी कर रहा था. विरोध करने पर लोगों ने कहा कि 50 लाख की संपत्ति तुम्हें मुफ्त में मिल गया है. इसके बाद चंद्रिका यादव ने कमर से पिस्तौल निकाल कर बोला कि 25 लाख रुपया देना होगा. थानाध्यक्ष धिरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है