नाथनगरः
गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच, नाथनगर शाखा द्वारा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया गया. यह शिविर दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. शिविर के प्रथम दिन बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे. कुल 50 से अधिक लाभार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया, जिनका विधिवत रूप से अंगों का नाप लिया गया. आगामी चरण में इन्हीं लाभार्थियों को उपयुक्त उपकरण प्रदान किये जाएंगे. दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर, बैसाखी, कॉलिंपर एवं श्रवण यंत्र उपलब्ध कराये जाएंगे. इन सहायक उपकरणों के वितरण का आयोजन 23 अगस्त 2025 को किया जाएगा. कार्यक्रम में अश्विनी खटोड़, अंकित जैन, गौरव जैन, मनोज चौधरी, रवि बाजोरिया, पंकज अग्रवाल, रेशु चौधरी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

