भागलपुर.
टीआरई – 3 में चयनित अभ्यर्थियों को नौ मार्च को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बार ध्यान रखा जा रहा है कि टीआरई-थ्री शिक्षकों को शहरों के वैसे विद्यालयों में भी भेजा जाएगा, जहां शिक्षकों की कमी है.एक से सात मार्च तक योगदान देंगे सक्षमता-2 परीक्षा पास शिक्षक
सक्षमता-2 परीक्षा पास शिक्षकों के योगदान करने की तिथि घोषित कर दी गयी है. एक से सात मार्च तक दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में योगदान देंगे. मालूम हो कि वैसे ही शिक्षक योगदान करेंगे जिनका काउंसलिंग पूर्ण किया गया हो. योगदान से पूर्व सक्षमता पास विशिष्ठ शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार ने राज्य के सभी डीईओ को आदेश जारी करते हुए कहा है कि वरिष्ठ शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र डिजिटल हस्ताक्षर से जारी किया गया जाएगा. जहां से सॉफ्टवेयर लिंक के माध्यम से जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा प्रिंट किया जाएगा फिर शिक्षकों के बीच वितरित किया जाएगा.
नगर निगम के सौ से अधिक शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं
नगर निगम के 100 से अधिक शिक्षकाें काे पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है. ये सभी नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं. शिक्षकाें ने कहा कि विभाग का चक्कर लगाकर परेशान हाे गये हैं. विभाग के तरफ से दी गई सभी प्रकार के निर्देश का पालन किया गया है. फिर भी वेतन नहीं दिया गया है. इससे आर्थिक स्थिति खराब हाे गयी है. डीईओ ने कहा कि तकनीकी परेशानी है. वरीय अधिकारी काे इस मामले की जानकारी दी गयी है. शिक्षकाें काे जल्द ही वेतन मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

