22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagaipur news. वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव चुने गये आनंद राजहंस

राष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ के संयुक्त सचिव चुने गये आनंद राजहंस.

भागलपुर जिला वॉलीबॉल संघ व बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद राजहंस शनिवार को वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर निर्वाचित किये गये. चुनाव दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ. वॉलीबॉल फेडरेशन की नयी टीम के अध्यक्ष वीरेंद्र कुंवर, सेक्रेटरी जनरल रामानंद चौधरी, कोषाध्यक्ष हरि सिंह चौहान निर्वाचित हुए. हालांकि, आनंद राजहंस ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था, लेकिन मतदान के पहले ही वह पीछे हट गये थे. बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है. बिहार वॉलीबॉल संघ के इवेंट सचिव अजय राय, कोचिंग सचिव नील कमल राय, उपाध्यक्ष निखिल सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि यह वॉलीबॉल खेल और खिलाड़ियों की जीत है. एक लंबे अंतराल के बाद वॉलीबॉल खिलाड़ी फिर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरेंगे. बधाई देते हुए रेफरी बोर्ड के राजेश सिंह, संयुक्त सचिव अनिल डॉन, संतोष कुमार, संदीप कुमार, अखिल राय, निलेश कुमार, प्रदीप कुमार समेत विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने कहा कि आनेवाले दिनों में आनंद राजहंस के नेतृत्व में बिहार के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल लेवल पर अपना जलवा दिखायेंगे. नव निर्वाचित वॉलीबॉल फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों को वॉलीबॉल फेडरेशन के पूर्व महासचिव रामावतार सिंह जाखड़, शेखर बोस, अनिल चौधरी समेत अन्य सदस्यों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel