Amrit Bharat Express: बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे ने नवरात्रि पर विशेष सौगात दी है. इस कड़ी में मालदा टाउन से लखनऊ के गोमतीनगर के बीच शुरू की गई नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब भागलपुर से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन के संचालन से राज्य की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा.
इन्हें होगा बड़ा फायदा
रेलवे के अनुसार इस ट्रेन का ठहराव बिहार के 22 प्रमुख स्टेशनों पर किया गया है. इनमें कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, गया, सासाराम और भभुआ रोड जैसे बड़े स्टेशन शामिल हैं. इससे रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले लाखों यात्रियों, छात्रों, कामगारों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा. खासकर उन यात्रियों को अधिक सुविधा होगी, जिन्हें अब तक कई ट्रेनों से सफर करना पड़ता था.
सुरक्षा के लिए रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स
बता दें कि भारतीय रेलवे की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत तैयार इस अमृत भारत एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. जिसके तहत सामान्य और स्लीपर श्रेणी में बेहतर सीटिंग व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर-स्प्रिंग सस्पेंशन और रात में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स जैसी व्यवस्था की गई है.
फायर प्रोटेक्शन सिस्टम की व्यवस्था
वहीं, ट्रेन में साफ-सुथरे और विकलांगजन-अनुकूल शौचालय की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में फायर प्रोटेक्शन सिस्टम और टॉक-बैक यूनिट भी लगाई गई है. बता दें कि यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
18 घंटे में पूरा होगा भागलपुर से गोमतीनगर का सफर
इस कड़ी में ट्रेन नंबर 13433 मालदा टाउन से हर गुरुवार शाम 7:25 बजे रवाना होगी और शुक्रवार सुबह 7:30 बजे सासाराम पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 13434 गोमतीनगर (लखनऊ) से शुक्रवार शाम 6:40 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 4 बजे सासाराम पहुंच जाएगी. यह ट्रेन करीब 20 घंटे में 941 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह ट्रेन मालदा से गोमतीनगर की यात्रा करीब 22 घंटे और भागलपुर से गोमतीनगर का सफर लगभग 18 घंटे में पूरा करेगी.
इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में बिहार के इस मंदिर में महिलाओं की नो एंट्री, वजह कर देगी हैरान

