रामनवमी पर अजगैवीनाथ धाम युवा समिति की ओर से रविवार कृष्णगढ़ मोड़ से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में सैकड़ों श्रीराम भक्त शामिल हुए. शहर के मुख्य मार्गो पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. यात्रा में शामिल युवाओं ने ध्वजा लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते पूरे नगर का भ्रमण किया. भगवान श्रीराम के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया. जय श्रीराम, जय बजरंगबली के नारों से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो गया. शोभायात्रा में युवकों में काफी उत्साह देखा गया. शोभायात्रा में कई झांकी आकर्षण का केंद्र था. शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते वापस रात आठ बजे कृष्णगढ़ मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई.
शोभायात्रा में शामिल लोगों का कई स्थानों पर स्वागत किया गया. कई जगहों पर शर्बत-पानी की व्यवस्था थी. राजद के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया. शोभायात्रा निकालने को लेकर शहर की बिजली काट दी गयी, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रात साढे आठ बजे तक अपर रोड़ में बिजली नहीं आयी थी. शोभायात्रा में अजगैवीनाथ धाम युवा समिति से जुड़े सदस्य, शहर के सम्मानित लोग, कई युवा व काफी संख्या में महिलाओं की टीम के अलावा नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ अलका चौधरी, लोजपा आर युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सहित नप के कई वार्ड पार्षद, कई नेता व युवा मौजूद थे. सुरक्षा व्यवस्था व जाम नहीं लगे इसको लेकर प्रशासन मुस्तैद थी. शोभायात्रा में विधायक प्रो ललित नारायण मंड़ल, नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, बीडीओ संजीव कुमार, बीपीआरओ नीलिमा कुमारी, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल दल बल के साथ चल रहे थे.कलश यात्रा में शामिल लोग हुए उग्र, डीजे जब्त
सुलतानगंज थाना चौक समीप रविवार कलश यात्रा में डीजे को पुलिस ने रोका, तो जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गये व पुलिस से नोकझोंक करने लगे. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. श्रद्धालुओं के पुलिस पर उग्र होने से माहौल बिगड़ता देख पुलिस थाना से अन्य पुलिस बल को बुलाया. डीजे वाहन को जब्त कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.रामनवमी पर हुआ ध्वजारोहण
अकबरनगर नगर पंचायत अकबरनगर सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रविवार को रामनवमी पर्व धूमधाम से मना. श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह था. अकबरनगर, भवनाथपुर, खेरैहिया, इंग्लिश चिचरौन,श्रीरामपुर, मकन्दपुर सहित अन्य इलाकों में श्रीराम व हनुमान की आराधना कर ध्वजारोहण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है