20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप ने खुद को बताया वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति, मादुरो को अरेस्ट करने के बाद क्या है उनका इरादा?

Donald Trump Acting President of Venezuela: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति दर्शाने वाली एक फोटो शेयर की है. विकीपीडिया पर दिखने वाले फॉर्मेट की तरह इस इमेज के नीचे लिखा है एक्टिंग प्रेसिडेंट ऑफ वेनेजुएला. उसके नीचे लिखा है जनवरी 2026 से मौजूद.

Donald Trump Acting President of Venezuela: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर खुद को “वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति” बताते हुए एक बार फिर वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक डिजिटल रूप से एडिट की गई तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका आधिकारिक पोर्ट्रेट दिखाया गया है. इस तस्वीर को विकिपीडिया के ऑफिशियल पेज के फॉर्मेट में पेश किया गया है, जिसके नीचे लिखा है, “Acting President of Venezuela.” यह बयान ऐसे समय आया है, जब दो दिन पहले ही ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर वेनेजुएला के तेल राजस्व पर अमेरिका का नियंत्रण मजबूत किया था. इस आदेश के तहत अमेरिका में रखे वेनेजुएला के तेल फंड्स को सुरक्षित किया गया है, ताकि उनका इस्तेमाल अमेरिकी विदेश नीति के अनुरूप किया जा सके.

3 जनवरी 2026 को अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को एक सैन्य कार्रवाई के बाद हिरासत में लिया था. मादुरो पर अमेरिका में ड्रग्स तस्करी समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं और अब उनके खिलाफ अमेरिकी अदालतों में मुकदमा चलाया जा रहा है. मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप ने कहा था कि वेनेजुएला की कमान अब अमेरिका के हाथ में होगी और अब उन्होंने खुद को उसका कार्यवाहक राष्ट्रपति बता दिया है.

हालांकि, वेनेजुएला में अंतरिम नेतृत्व का गठन देश के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस और संवैधानिक उत्तराधिकार प्रक्रिया के तहत किया गया है. डेल्सी रोड्रिगेज को नेशनल पार्लियामेंट के अध्यक्ष और उनके भाई जॉर्ज रोड्रिगेज ने उनको शपथ दिलाई थी. बावजूद इसके, ट्रंप ने देश की संप्रभुता को नजरअंदाज करते हुए खुद को ऐक्टिंग प्रेसिडेंट होने का दावा कर दिया है.

मादुरो पर नार्को-आतंकवाद का लगा है आरोप

अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला पर हमला कर राजधानी काराकास से राष्ट्रपति मादुरो को गिरफ्तार करने के बाद ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया के दौरान अमेरिका वेनेजुएला को “चलाएगा”, ताकि तेल का प्रवाह दोबारा शुरू हो सके. अमेरिका ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क ले जाकर उन पर नार्को-आतंकवाद के आरोप लगाए थे. ट्रंप का कहना है कि सत्ता का सुरक्षित हस्तांतरण होने तक अमेरिका वेनेजुएला का प्रशासन संभालेगा.

ट्रंप के कार्यकारी आदेश में क्या है?

4 जनवरी को ट्रंप ने यह भी कहा था कि अब वेनेजुएला की जिम्मेदारी अमेरिका के पास है. हालांकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने संकेत दिया था कि अमेरिका का वेनेजुएला पर सीधे शासन करने का इरादा नहीं है, लेकिन ट्रंप के हालिया बयानों से यह साफ होता है कि जब तक उनके रणनीतिक और कारोबारी हित पूरे नहीं होते, अमेरिका की पकड़ वेनेजुएला पर बनी रह सकती है.

वहीं ट्रंप के कार्यकारी आदेश के तहत राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया और अमेरिका में रखे गए वेनेजुएला के तेल राजस्व को सुरक्षित किया गया. व्हाइट हाउस की फैक्ट शीट के मुताबिक, यह आदेश लेनदारों को इन फंड्स तक पहुँचने से रोकता है और कर्ज या कानूनी दावों के निपटारे के लिए इनकी जब्ती पर भी रोक लगाता है. प्रशासन का कहना है कि इसका उद्देश्य इस धन को सुरक्षित रखना है ताकि इसे अमेरिकी विदेश नीति की प्राथमिकताओं के अनुरूप इस्तेमाल किया जा सके.

आदेश में कहा गया है कि विदेशी सरकारी जमा कोषों में रखे गए वेनेजुएला के तेल से मिलने वाले राजस्व का इस्तेमाल वेनेजुएला में “शांति, समृद्धि और स्थिरता” के समर्थन के लिए किया जाना चाहिए. इस आदेश पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए गए. एक्सॉन मोबिल और कोनोकोफिलिप्स सहित कई कंपनियों के वेनेजुएला पर लंबे समय से दावे हैं. करीब दो दशक पहले उनकी संपत्तियों के राष्ट्रीयकरण के बाद से वे अब भी अरबों डॉलर की राशि पाने की हकदार हैं.

वेनेजुएला की स्थिति अच्छी तरह आगे बढ़ रही है- ट्रंप

रविवार को पहले ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के साथ बातचीत सकारात्मक रही है. वेनेजुएला की स्थिति पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि देश में हालात सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और वॉशिंगटन वहां के नेतृत्व के साथ मिलकर काम कर रहा है. वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि बातचीत रचनात्मक रही. उन्होंने बताया, “वह काफी अच्छी रहीं. उन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम 5 करोड़ बैरल तेल ले सकते हैं. मैंने कहा हां, हम ले सकते हैं. इसकी कीमत 4.2 अरब डॉलर है और यह अभी अमेरिका के लिए रवाना हो चुका है.”

ये भी पढ़ें:-

अमेरिका के लॉस एंजेल्स में चल रही थी ईरान विरोधी रैली, हजारों की भीड़ में घुस गया ट्रक, 2 लोगों को कुचला

उस देश में मादुरो को पकड़े जाने का जश्न मना रहे 60 लोग गिरफ्तार, जहां पति राष्ट्रपति तो पत्नी उपराष्ट्रपति, दोनों मादुरो के कट्टर दोस्त

ईरान के विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 500 के पार, तेहरान की अमेरिका-इजरायल को धमकी, क्या तैयारी कर रहे ट्रंप-नेतन्याहू?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel