वरीय संवाददाता, भागलपुरमाह-ए- रमजान दूसरा अशरा चल रहा है. रविवार को रमजान का 15वां रोजा पूरा हुआ. अब 15 रोजा बाकी हैं. इसके साथ ही बाजार में ईद की खरीदारी जोरों पर शुरू हो चुकी. बच्चे, बूढ़े, युवक, युवतियां व महिलाएं ईद की तैयारी में जुट गयी है. सुबह से देर रात तक दुकानों में खरीदारों की भीड़ जम रही है. लच्छा सेवई व इत्र-सुरमा, टोपी, कुर्ता की दुकानें सज गयीं हैं. दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ देखी जा रही है.
विदेशी टोपियों की डिमांड बढ़ गयी है. मुख्य बाजार से लेकर तातारपुर तक अफगानिस्तान, इंडोनेशियाई, बांग्लादेशी, मलेशिया व तुर्की की टोपियों से पटा है. सबसे ज्यादा बांग्लादेशी व इंडोनेशियाई की टोपी की मांग है. बताया जा रहा है कि माह-ए-रमजान से लेकर ईद तक भागलपुर में करीब 60 लाख से अधिक के टोपी का कारोबार हो सकता है. जैसे-जैसे ईद के दिन करीब आ रहे हैं. टोपी की बिक्री बढ़ गयी है.तातारपुर चौक के टोपी ब्रिकेता हाजी मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया इंडोनेशिया, बांग्लादेशी, सुडानी, मलेशिया और तुर्की की टोपी की मांग बढ़ी है. इसके अलावा रामपुरी (यूपी) व मुंबई की टोपी की भी डिमांड है. उन्होंने बताया कि तुर्की की टोपी हल्की कॉटेन की बनी होती है. इसे पहनने व रखने में आसानी होती है. तातारपुर के ही टोपी ब्रिकेता अब्दुल रासिद ने बताया कि बांग्लादेशी टोपी सबसे ज्यादा बिक रही है. गर्मी के मौसम के लिए बढ़िया होती है. टोपी के ऊपर हाथ से रेशम के धागे से काम किया जाता है, जो दूर से ही इसकी चमक देखती है. कुर्ते और पायजामे के साथ ज्यादा अच्छी लगती है. इसके अलावा इंडोनेशिया की टोपी की भी मांग बढ़ी है.
टोपी की कीमत एक नजर में :
बांग्लादेशी – 60 से 500 रुपयेतुर्की – 50 से 250 रुपयेइंडोनेशिया – 50 से 200 रुपयेसुडानी – 40 से 250 रुपयेमलेशिया – 50 से 800 रुपये तकयूपी की रामपुरी – 70 से 100 रुपये
पठान व लीलेन कुर्ता से पटा बाजार
ईद के दिन नजदीक आ रहे हैं. कुर्ता-पायजमा की डिमांड बढ़ गयी है. इस बार बाजार में भागलपुर का लीलन व पठान कुर्ता-पायजमा से पटा है. इसके अलावा अद्धी कुर्ता की मांग बढ़ी है. तातारपुर स्थित कुर्ता हाउस के रासिद जमाल ने बताया कि इस बार युवाओं के बीच पठान व लीलेन कुर्ता की मांग बढ़ी है. साथ ही गर्मी को देखते हुए अद्धी कुर्ता का खासा मांग है. बाजार में पठानी सेट 1100, लीलन कुर्ता एक हजार से लेकर दो हजार तक, अद्धी कुर्ता पांच से लेकर 1500 रुपये तक के बिक रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बार कुर्ता-पायजमा का कारोबार एक करोड़ से ऊपर जा सकता हैं.पटना, बनारस, मुंबई व लखनऊ का लच्छा बाजार में छाया
ईद का लेकर तातारपुर बाजार में पटना, बनारस, मुंबई व लखनऊ का लच्छा व संवई छाने लगा है. भागलपुरी लच्छा व सेवई की मांग भी खूब है. लच्छा बिक्रेता मो सादिक व मो रिजवान ने बताया कि पटना का लच्छा दो तरह का है. एक 120-140 रुपये प्रति किलो., बनारस का 180 रुपये प्रति किलाे, लखनऊ का लच्छा 300 रुपये प्रतिकिलो, मुंबई का 250 से अधिक प्रतिकिलो, देसी घी वाला लच्छा 480 रुपये प्रति किलो बाजार में मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है