बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को नवगछिया में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, डीएसपी ओमप्रकाश व एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग किया. अधिकारियों ने मतदान के बाद आम जनता से अपील की कि वह अपने घरों से निकल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लें और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करें. एसपी ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और पुलिस बल लगातार निगरानी में जुटा है, ताकि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. एसडीओ ने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं बल्कि नागरिकों का कर्तव्य भी है. डीएसपी ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष व सुरक्षित बनाना है.
मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह, मतदान केंद्रों पर रही भीड़
गोपालपुर विस चुनाव में मतदान करने के लिए महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. मतदान शुरु होने के बाद से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी. सुकटिया बाजार स्थित मवि के मतदान केंद्र 174 पर मतदान के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा में पंक्ति में खड़ी महिलाओं ने बताया कि पांच वर्ष में अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है. घर गृहस्थी का सारा काम छोड़ मतदान करने आयी हूं. कमोबेश अधिकतर मतदान केंद्रों पर कुछ ऐसी ही स्थिति थी.अलर्ट मोड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
गोपालपुर विस चुनाव के कारण अवकाश घोषित रहने से डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर अलर्ट मोड में रहा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार ने बताया कि निर्देशानुसार आकस्मिक सेवा में चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ व एक एंबुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैयार रखा गया, ताकि आपातकालीन स्थिति में तत्काल सेवा मिल सके. सड़क के अभाव में नाव से मतदान करने नवटोलिया के मतदाता गयेगोपालपुर. गंगा नदी की बाढ से विस्थापित होकर एक दशक पूर्व जमीन खरीद कर बसे नवटोलिया के 647 मतदाताओं को सड़क व पुलिया की सुविधा नहीं रहने से नाव से मतदान करने मतदान केंद्र संख्या 247 प्रावि नवटोलिया जाना पड़ा.सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान
कड़ी सुरक्षा के बीच गोपालपुर प्रखंड में विस चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम के खराब होने की सूचना मिली. जिसे अधिकारियों ने ठीक कर दिया. पुलिस के आला अधिकारियों के साथ घुड़सवार पुलिस के जवान सड़कों पर गश्त कर विधि व्यवस्था को बनाये रखने में मुस्तैद दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

