इस वर्ष होली और जुमा एक ही दिन होने के कारण प्रशासन ने शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. शनिवार को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने की. इसमें पुलिस प्रशासन, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया. होली एवं रमजान के मद्देनजर नवगछिया अनुमंडल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी. संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक फ्लैग मार्च निकाला जाएगा, ताकि लोगों में सुरक्षा का भरोसा बना रहे. पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखेगी. एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने नवगछियावासियों से अपील की कि वे होली को उत्साह और उमंग के साथ मनाएं तथा रमजान के दौरान भाइचारे की मिसाल पेश करें. बैठक में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, भूमि सुधार उपसमाहर्ता चंदाभारती, सभी बीडीओ, सीओ, थाना अध्यक्ष आदि मौजूद थे.
दो बाइक की टक्कर में चार जख्मी, भाई-बहन गंभीर
सन्हौला-पंजवारा मुख्य मार्ग स्थित एसएच 84 भुड़िया और करहड़िया गांव के बीच में शनिवार की रात दो बाइक की आपने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें चार लोग जख्मी हो गयी. सभी घायलों को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें भाई-बहन की स्थिति गंभीर है. दोनों का पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. जख्मी में प्रवीण कुमार (25) कोमल कुमारी (15) दोनों स्वर्गीय विजय यादव आमदंडा थाना क्षेत्र के अनकित्ता निवासी एवं सचिन्द्र यादव (45) पिता गुड्डू यादव ओर दिनेश भगत (45) पिता स्व शिवनारायण भगत दोनों धनकुंड निवासी हैं. सभी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची सन्हौला पुलिस ने बाइक को जब्त कर मामले की जांच में जुट गयी है.फसल लूटकांड के आरोपित को पुलिस ने दबोचा
नवगछिया इस्माइलपुर थाना क्षेत्र से फसल लूट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी श्याम मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया गया कि पीड़ित रूपेश कुमार साहू ने इस्माइलपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. आवेदन में उल्लेख किया था कि 20 फरवरी को श्याम मंडल व उसके साथियों ने मिलकर उनके खेत में तैयार सरसों फसल को लूट लिया. पुलिस ने मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मुख्य आरोपी श्याम मंडल को गिरफ्तार किया. श्याम मंडल का आपराधिक इतिहास है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है