भागलपुर शहर में वाहनों के परिचालन में कठिनाई होना नयी बात नहीं है. इसके निदान के लिए अब स्थायी दुकानों के सामने फुटपाथ पर सजनेवाली अस्थायी दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू होनेवाली है. वहीं सड़कों पर गड़े बिजली के पोल भी हटाये जायेंगे. इसके लिए पहले सर्वे का काम होगा और फिर कार्रवाई शुरू होगी. स्थायी दुकानों के सामने फुटपाथ पर अस्थायी दुकानों के कारण सड़कों पर कम जगह हो जाने और सड़कों पर बिजली पोल रहने की तरफ डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी का ध्यान गया है. विभागीय समीक्षा बैठक के क्रम में यातायात की इन समस्याओं से डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने डीएम को अवगत कराया. इन समस्याओं के निराकरण करने और सड़कों के किनारे मार्किंग किये जाने को लेकर डीएम ने डीटीओ की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है. कमेटी में इन्हें किया गया है शामिल –पुलिस उपाधीक्षक, यातायात –विद्युत कार्यपालक अभियंता, शहरी –कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल –परियोजना निदेशक, बुडको –मो आमिर शोहेल, उप नगर आयुक्त कमेटी को मिली ये जिम्मेदारी गठित कमेटी को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि भागलपुर शहरी क्षेत्र में उक्त समस्याओं को देखने के लिए भ्रमण करेगी. जाच कर सर्वे करेगी. इसके बाद उचित कार्रवाई भी करेगी. कार्रवाई करने के बाद 15 जनवरी तक डीएम को रिपोर्ट उपलब्ध करायेगी. प्रशासन इस तरफ भी दे ध्यान : पार्किंग नहीं होने से सड़क के फ्लैंक पर हो गया कब्जा बड़ी व्यावसायिक बिल्डिंग में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोग सड़क पर वाहन पार्क करते हैं. इसके चलते सड़क के फ्लैंक पर सुबह से देर शाम तक वाहनों का कब्जा रहता है. पैदल चलनेवाले लोगों को तेज रफ्तार चल रहे वाहनों से बच-बच कर चलना पड़ता है. पटल बाबू रोड, एमपी द्विवेदी रोड, खलीफाबाग चौक व इसके आसपास, लोहापट्टी, वेराइटी चौक, चंद्रलोक कॉम्लेक्स, तिलकामांझी हटिया रोड समेत प्राय: हर जगह की यही स्थिति है. अधिकतर विवाह भवन व शॉपिंग सेंटर बिना पार्किंग एरिया के खुलेआम संचालित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

