15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. निर्धारित अवधि तक कॉलेज में नहीं रहने वाले शिक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसएम कॉलेज की नवनियुक्त प्राचार्या प्रो निशा झा ने बुधवार को शिक्षकों के साथ पहली बैठक की.

एसएम कॉलेज की नवनियुक्त प्राचार्या प्रो निशा झा ने बुधवार को शिक्षकों के साथ पहली बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का परिचय प्राप्त किया. उन्होंने सभी शिक्षकों को कॉलेज के विकास में टीम भावना के साथ काम करने के लिए कहा. कहा कि शिक्षक निर्धारित अवधि तक कॉलेज में रहें, नहीं तो शोकॉज से कार्रवाई शुरू होगी. सभी शिक्षकों से समय पर कक्षा लेने को कहा. कहा कि शिक्षक हर हाल में 10.45 बजे पूर्वांहन तक बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे. अवकाश की पूर्व लिखित सूचना विभागाध्यक्ष के माध्यम से अग्रसारित कराकर ही भेजेंगे. कॉलेज के विकास के लिए विभिन्न कमेटी बनायी जायेगी. कहा कि क्लास में छात्राओं की उपस्थिति को बढ़ाने और 75 फीसदी उपस्थिति को सख्ती से लागू करने के लिए सभी विषयों के हेड को निर्देश दिया. उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा. वर्ग में छात्राओं की कम उपस्थिति पर संबंधित विषय के हेड जिम्मेवार होंगे. कहा कि शिक्षकों का मूल कार्य पठन-पाठन कराना है. कॉलेज में खेमाबाजी व राजनीति करने से बचे. ऐसे में कॉलेज का माहौल खराब होगा. उनलोगों पर सख्ती से कार्रवाई भी होगी. नैक से मूल्यांकन जल्द कराने का रहेगा प्रयास प्राचार्य ने कहा कि नैक से मूल्यांकन जल्द कराने के लिए सार्थक प्रयास किया जायेगा. आइक्यूएसी की बैठक जल्द बुलाकर कार्यों की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने शिक्षकों से शिक्षण के साथ-साथ परीक्षा ड्यूटी में सहयोग करने के लिए कहा है. सभी विभागों को नियमित रूप से प्रत्येक एकेडमिक ईयर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का सेमिनार, कांफ्रेंस, वर्कशॉप आदि का आयोजन कराने का निर्देश दिया है. कॉलेज में स्पोर्ट्स, कल्चरल आदि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा. कैंटीन के चाय व समोसे की गुणवत्ता पर उठाया सवाल बैठक में कई शिक्षकों ने समस्या बताने के साथ कई सुझाव भी दिये. एक शिक्षक ने कहा कि कॉलेज का कैंटीन काफी बेकार है. चाय और समोसे भी अच्छे नहीं मिलते हैं. कैंटीन में मिलने वाले सामानों का दर भी तय नहीं है. लिहाजा संचालक मनमाना राशि लेते हैं. मजबूरन लोग बाहर से चाय-कॉफी मंगवाते हैं. वहीं, कई शिक्षकों ने कॉलेज में छात्राओं के लिए पर्याप्त संख्या में वाशरूम बनाने, पेयजल की व्यवस्था करने, परीक्षाओं का संचालन परीक्षा भवन में ही करने, बॉटनीकल गार्डन को विकसित करने, छात्रावासों की व्यवस्था को बेहतर बनाने, क्लास रूम की कमी को दूर करने सहित सभी विभागों में इन्वर्टर की व्यवस्था और कम्यूटर-प्रिंटर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा. लाइब्रेरी को अत्याधुनिक बनाने आदि का सुझाव दिया. बैठक में पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ माला सिन्हा, डॉ अनुराधा प्रसाद, डॉ प्रभात चंद्रा, डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ मनोरमा सिंह, डॉ अंजू कुमारी, डॉ नाहिद इरफान, डॉ श्वेता सिंह कोमल, डॉ सुमित कुमार, डॉ आनंद शंकर, डॉ मिथलेश तिवारी, डॉ हिमांशु शेखर, डॉ अजीत कुमार सोनू, दीपक वर्मा, कानन राजू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel