सुलतानगंज.
थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर बिजली चोरी के मामले उजागर होने के बाद बिजली विभाग ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. सहायक विद्युत अभियंता रंजीत कुमार के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में विद्युत कनीय अभियंता अरविंद कुमार, पंकज कुमार, मधुकर कुशल श्रमिक प्रदीप कुमार शाह शामिल थे. छापेमारी के दौरान मिर्जापुर की सुमा देवी पति उमेश प्रसाद सिंह के यहां घरेलू कनेक्शन में बकाया रहने पर विद्युत आपूर्ति पूर्व में ही डिस्कनेक्ट कर दी गयी थी, लेकिन उन्होंने अवैध रूप से बिजली का उपयोग करना जारी रखा. विभाग ने इस मामले में 24667 की वसूली का आदेश दिया है. वहीं, शिवनंदनपुर की हेमा देवी पति दशरथ साह की मीटर को बाईपास कर वास्तविक खपत छिपाते हुए बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इसी तरह शिवनंदनपुर के मन्नी मंडल को भी मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया. कनीय विद्युत अभियंता ने तीनों मामलों में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिजली चोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

