गोराडीह थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव के हबीबपुर मोहल्ले में पत्नी और बेटी को गोली मारने वाले आरोपित मो मजहर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 27 सितंबर की देर रात घरेलू विवाद के बाद मो मजहर ने सोये अवस्था में अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार दी थी. घटना के बाद आरोपित ने खुद को भी चाकू मार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि आरोपित भी जख्मी हो गया था. सूचना मिलते ही गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा था. तीनों का इलाज कई दिनों तक चला. रविवार को जैसे ही आरोपित मो मजहर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने लायी और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. घायल पत्नी और बेटी की स्थिति अब स्थिर बतायी जा रही है.विधायक ने किया आठ सड़कों का शिलान्यास
कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन यादव ने रविवार को गोराडीह प्रखंड के विभिन्न इलाकों में कुल आठ सड़कों का शिलान्यास किया. शिलान्यास की गयी सड़कों में मिरानचक से उस्तु दलित टोला तक सड़क, उस्तु गांव में शिव मंदिर से तांती टोला तक सड़क, डंडा बाजार भड़ोखर मुख्य सड़क से डॉ विनोद के घर तक सड़क तथा सनहौला-जगदीशपुर मुख्य मार्ग से गंगा करहरिया तक सड़क प्रमुख हैं. सभी सड़कों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से कराया जायेगा. मौके पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. कार्यक्रम में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

