10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बच्चे से फुसला कर एक करोड़ का जेवर चोरी करने का आरोप, पिता गिरफ्तार

खंजरपुर एसएम कॉलेज रोड निवासी निवासी महिला विद्या कुमारी ने इशाकचक के लाडली ज्वेलर के संचालक आनंद सोनी पर आरोप लगाया है कि उसने उसके ही पुत्र का इस्तेमाल कर उसके घर से लगभग एक करोड़ रुपये के ज्वेलरी की चोरी करायी.

बरारी थाने से एक अजीबोगरीब चोरी का मामला प्रकाश में आया है. खंजरपुर एसएम कॉलेज रोड निवासी निवासी महिला विद्या कुमारी ने इशाकचक के लाडली ज्वेलर के संचालक आनंद सोनी पर आरोप लगाया है कि उसने उसके ही पुत्र का इस्तेमाल कर उसके घर से लगभग एक करोड़ रुपये के ज्वेलरी की चोरी करायी. बरारी थाना पुलिस ने आनंद सोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कराया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. सूचक पक्ष की मानें तो मामला उजागर हुआ तो एक नेता की मध्यस्थता में मामले में सुलह करने का प्रयास किया गया. लेकिन आरोपित नहीं माने. जिसके बाद विद्या भारती ने मामले की प्राथमिकी बरारी थाने में दर्ज करायी. क्या है विद्या कुमारी का आरोप विद्या कुमारी का कहना है कि नौ जून 2025 को जब उसने अपना आलमीरा के लॉकर से जेवर निकालने के लिए खोला पता चला कि लॉकर में एक भी जेवर नहीं है. जब पति अनिरूद्ध प्रसाद अंबेडकर से पूछताछ की तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की. इसके बाद विद्या कुमारी और उसके पति ने पुत्र से सख्ती से पूछताछ की. पुत्र ने जेवर चोरी की पूरी कहानी बताते हुए कहा कि उसके स्कूल के एक दोस्त का जन्मदिन था. सभी दोस्त एक अच्छी पार्टी करना चाहते थे. लेकिन पैसे नहीं थे. इसके बाद एक दोस्त ने उसे कहा कि मेरे पापा की ज्वेलरी की दुकान है, अगर तुम ज्वेलरी की व्यवस्था करो तो पैसे की व्यवस्था वह कर देंगे. विद्या कुमारी के पुत्र ने आगे की कहानी बताते हुए कहा कि मम्मी जेवर कहा रखती है, उसे पता था. वह 24 मई को दिन के दो से तीन बजे के बीच एक काले पोलोथीन में जेवर ले कर अपने दोस्त के घर के पास गया. फिर वहां पर उसके दोस्त ने कहा कि तुम यहीं रुको मैं जेवर अपने मम्मी पापा को दे कर पैसे लेकर आता हूं. इसके बाद उसका दोस्त 10 से 15 मिनट बाद घर से वापस आया और 20 हजार रुपया दे दिया. बोला गया कि पांच हजार जेवर बिकने का कमीशन है. कुछ रकम बर्थडे पर तो कुछ अपने पर किया खर्च विद्या कुमारी के पुत्र ने उन्हें बताया कि पैसे मिलने के बाद उनलोगों ने बाइपास स्थित एक ढ़ाबे पर गये और वहां पर हमलोगों ने खाया फिर उसके दोस्त ने उसे मोटरसाइकिल से त्रिमूति चौक पर छोड़ दिया. तीन जून को उसके दोस्त का जन्मदिन था. उसमें रकम को खर्च किया गया. फिर जो रकम शेष बचा उसे व्यक्तिगत रूप से खर्च किया. पुत्र द्वारा जानकारी देने के बाद दुकान की करायी पहचान पुत्र द्वारा पूरी घटना की जानकारी दिये जाने के बाद विद्या कुमारी अपने पुत्र को लेकर उक्त ज्वेलरी दुकान पर गये. वहां से आने के बाद पूरी घटना से एक स्थानीय नेता को अवगत कराया गया. इसके बाद जब पुत्र के दोस्त के माता पिता को बुलाया गया तो अनभिज्ञता जाहिर की. फिर प्रस्ताव रखा गया कि दोनों बच्चों को आमने सामने बैठा कर बात करने से सच्चाई का पता चल जायेगा. विद्या कुमारी का आरोप है कि उस समय दोनों ने अपने बच्चे को लाने में असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि वे लोग सुबह अपने बच्चे को लेकर आयेंगे. लेकिन अगले दिन पिता आनंद सोनी कुछ न कुछ बहाना बना कर टाल मटोल करते रहे. फोन उठाना भी बंद कर दिया. विद्या कुमारी का आरोप है कि अपने बच्चे के साथ मिल कर आनंद सोनी और उसकी पत्नी ने जेवर गबन कर लिया है. कहते हैं बरारी थानाध्यक्ष बरारी थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel