7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकबरनगर में दहेज हत्याकांड के अभियुक्तों को किया दोषमुक्त

अकबरनगर में दहेज हत्याकांड के अभियुक्तों को किया दोषमुक्त

अकबरनगर थाना क्षेत्र स्थित इंग्लिश चिचरौन गांव में 26 जून 2021 को खुशबू देवी की मौत हो गयी थी. मामले में मृतका के भाई सुलतानगंज के मंझली गांव निवासी सन्नी कुमार के आवेदन पर खुशबू के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया था. मामले में एडीजे 16 की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान सोमवार को कांड के अभियुक्तों को दोषमुक्त कर दिया गया. बता दें कि मामले में कांड के अभियुक्त अमित कुमार, सुमित कुमार, गोपी सिंह और अशोका देवी के विरुद्ध पुलिस ने चार्जशीट दायर किया था. मामले में मृतका के परिजनों ने उनकी बहन की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया था. 17 साल पुराने मामले में गवाहों को प्रस्तुत नहीं करने को लेकर कोर्ट सख्त एडीजे 16 विश्व विभूति गुप्ता की अदालत में सुलतानगंज में 17 साल पूर्व दर्ज एक मामले में सुनवाई चल रही है. उक्त मामले में अब तक अभियोजन पक्ष की ओर से कांड के गवाहों को कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया जा सका है. इसको लेकर पूर्व में ही कोर्ट ने मामले में बहस में हिस्सा ले रहे अपर लोक अभियोजक के विरुद्ध 10 हजार रुपये कॉस्ट लगाने की कार्रवाई की थी. बावजूद अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता इसको लेकर गंभीर नहीं हुए. जिसके बाद अदालत ने सोमवार को एसएसपी को पत्र लिखते हुए कांड के गवाहों को कोर्ट में दिन-प्रतिदिन प्रस्तुत कर गवाही कराने का निर्देश दिया है. विशेष अभियान में 14 गिरफ्तार, 9 वारंट निष्पदित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार 14 अभिुयक्तों को सोमवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान 75.635 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी. साथ ही 4 जमानती और 5 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें