नवगछिया विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ जगतपुर यादव जी ढाबा के सामने सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान नवगछिया थाना तेतरी के राजीव कुमार सिंह का पुत्र अंशुमान सिंह के रूप में हुई है. अंशुमान राजीव कुमार सिंह का इकलौता पुत्र था. वह हर दिन की तरह अपने घर से स्कूटी लेकर भागलपुर में प्रतियोगिता की तैयारी करने जा रहा था. नवगछिया जगतपुर के पास पीले रंग की अज्ञात बस से जोरदार टक्कर मार दी, इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अंशुमान सिंह घर में चार बहनों का इकलौता भाई था और परिवार का सबसे छोटा सदस्य था. उसके अचानक चले जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार के सदस्य बताते हैं कि घटना के दिन लगभग 10 बजे अंशुमान घर से स्कूटी से निकला था. हालांकि पिता राजीव सिंह ने उसे स्कूटी से जाने से रोका था, लेकिन अंशुमान ने यह कहकर घर से निकलने का फैसला लिया कि वह जल्दी लौट आयेगा. अंशुमान का पैतृक घर तेतरी में था. परिवार का एक और घर आदमपुर जहाज घाट के समीप था, जहां उनकी एक बेटी रहती है. राजीव सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ तेतरी में ही रहते थे. परिजनों के अनुसार अंशुमान वर्तमान में वह ऑनलाइन क्लास के अलावा प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था. इस दुर्घटना ने न केवल अंशुमान के परिवार को गहरे शोक में डूबो दिया है, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर है. घर पर शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे.ट्रेन से गिर कर युवक जख्मी, रेफर
कहलगांव एकचारी स्टेशन के समीप रामपुर हाट पैसेंजर ट्रेन से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक को स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार कराया. सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने अज्ञात घायल युवक को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घायल युवक की पहचान मुंगेर जिला बरियारपुर मंडल टोला के शंकर मंडल का पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर भवेश कुमार ने बताया कि उक्त युवक का सिर फट गया है और अंदरूनी काफी चोट लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है