बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज बदुवा नदी पुल पर छह दिन पूर्व पिकअप वाहन की टक्कर से जख्मी युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इसके बाद उसके शव को घर लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, मथुरा गांव निवासी रघुनंदन साह 8 नवंबर की सुबह करीब 4 बजे टहलने के लिए घर से निकलकर पुल की ओर जा रहा था, तभी एक पिकअप वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी. जख्मी रघुनंदन साह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया था. मायागंज में इलाज कराने के बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया था. सिलीगुड़ी ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. इसके बाद उसे घर लाया गया. जहां परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवा दिया. उसकी मौत से पिता मटरु साह, पत्नी नेहा कुमारी, मां मीना देवी एवं 15 दिन का पुत्र रुद्रांश, भाई सदानंद साह एवं बहन तथा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

