13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल डिस्टेंस बनाये रखने को शांति समिति के साथ बैठक

भागलपुर : कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों के साथ थानाध्यक्ष अमर बिश्वास की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरानईद और इस दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने को लेकर बातचीत हुई. सब ने सर्वसम्मति से लॉक डाउन का पालन करने और घर पर ही नमाज अदा करने का निर्णय लिया गया. समिति सदस्यों […]

भागलपुर : कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों के साथ थानाध्यक्ष अमर बिश्वास की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरानईद और इस दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने को लेकर बातचीत हुई. सब ने सर्वसम्मति से लॉक डाउन का पालन करने और घर पर ही नमाज अदा करने का निर्णय लिया गया. समिति सदस्यों द्वारा प्रशासन को हर कदम पर सहयोग का भरोसा दिलाया गया.

किसी तरह की अफवाह फैलाना कानून अपराध

भागलपुर : एसएसपी आशीष भारती ने निर्देश जारी किया है कि कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह को फैलाना कानून जुर्म होगा. कोरोना पॉजिटिव मरीजों और उससे जुड़े लोगों की पहचान उजागर करना भी अपराध है. सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से ऐसी जानकारियों को वायरल करने वालों पर भागलपुर पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट कड़ी निगरानी कर रही है. जिले में यदि इस तरह की जानकारी किसी के भी द्वारा फैलाई जाएगी, तो उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म यथा वाट्स-एप, टि्वटर, फेसबुक समेत अन्य माध्यमों का प्रयोग मरीजों की पहचान उजागर करने के लिए कतई न करें. भागलपुर पुलिस व प्रशासन का कोरोना से इस लड़ाई में सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें